Maihar News : लूट के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, रीवा के अपराधियों ने मैहर में दिया था वारदात को अंजाम 

 
tyhthy

मैहर (Maihar Crime)। सीधी जिले के रामपुर नैकिन के ग्राम बरदैला निवासी प्रदीप साकेत पत्नी के साथ हिनौता-जिगना रोड पर जा रहे थे। शाम लगभग साढ़े 5 बजे तीनों आरोपितों ने उनका रास्ता रोक लिया और कट्टा-चाकू अड़ाकर उनसे नकदी, मोबाइल फोन और पत्‍नी के जेवर लूट लिए।

शिकायत रामनगर थाने में दर्ज कराई गई
घटना की शिकायत रामनगर थाने में दर्ज कराई गई थी। थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने आरोपितों की तलाश शुरू की और उन्हें गिरफ्तार कर लूट के माल बरामद कर लिया। आरोपितों के कब्जे से बिना नंबर की बाइक, कट्टा और चाकू भी जब्त किया है।

पकड़े गए तीनों आरोपित रीवा के रहने वाले हैं
आरोपितों में सुग्रीव उर्फ लक्खा प्रजापति पिता रामनाथ प्रजापति उम्र 23 वर्ष निवासी निपनिया थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा,समीर उर्फ छोटा उर्फ छोटू साकेत पिता बाबूलाल साकेत उम्र 24वर्ष निवासी ग्राम जिउला थाना समान जिला रीवा एवं श्रीनिवास उर्फ विकास काला उर्फ विकास कुशवाहा पिता भारत कुशवाहा उम्र 22वर्ष निवासी ग्राम करौंदी थाना गुढ़ जिला रीवा शामिल हैं।

Related Topics

Latest News