REWA के अमरैया गांव स्थित धिरमा नाला में नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप : जांच में जुटी पुलिस

 
BNBN

REWA CRIME NEWS : रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के अमरैया गांव स्थित धिरमा नाला में एक नर कंकाल मिला है। रविवार को नर कंकाल मिलने की सूचना के बाद मौके पर चोरहटा पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची। कंकाल के आसपास एक चप्पल और शरीर पर काला पेंट मिला है। जिससे यह पहचान की गई है कि शव किसी युवक का है।

स्थानीय निवासी अजय शुक्ला ने बताया कि आज सुबह खेत में काम कर रहा था। तभी सूखे नाले से गंध आ रही थी। आसपास देखने के बाद नाले में एक नर कंकाल दिखाई दिया। जिसकी सूचना चोरहटा थाना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी शृंगेश राजपूत के मुताबिक सुनसान जगह पर युवक कैसे पहुंचा।

यह अभी जांच का विषय है। शरीर पूरी तरह से गल जाने के कारण युवक की पहचान नहीं हो पा रही है। युवक वहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत किस वजह से हुई इस बात का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम और पुलिस की टीम प्रयास कर रही हैं।

Related Topics

Latest News