Rewa में युवक ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप : डंडे और पट्टे से मारपीट की फिर सिगरेट से आंख जलाई, फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी

 
ftgfg

रीवा में एक युवक ने रीवा पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शिकायत लेकर युवक एसपी कार्यालय पहुंचा। उसने एडिशनल एसपी अनिल सोनकर से मुलाकात कर पूरे मामले में शिकायती आवेदन दिया गया है। एडिशनल एसपी की तरफ से उसे जांच का आश्वासन दिया गया है। रोहित सिंह का कहना है कि बिना किसी मुकदमे और अपराध के पुलिस वाले उसे थाने ले गए। जहां डंडे और पट्टे से पहले मारपीट की फिर सिगरेट आंख जला दी। पुलिस वाले फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहे थे।

पूरा मामला जिले के जवा थाना क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले रोहित सिंह आज गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। जवा पुलिस के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत की। युवक ने बताया कि 24 दिसम्बर की शाम पुलिस वाले घर पहुंचे। मुझे पकड़कर जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। बिना किसी अपराध के वे डंडे और बेल्ट से मारपीट करने लगे।

फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी
सुराज सिंह और वेद प्रकाश नाम के दो पुलिस कर्मी गाली गलौच करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कहने लगे। सिगरेट से दाहिने आंख को भी जला दिया। रात करीब 9 बजे धमकी देकर छोड़ा कि अगर कहीं शिकायत की तो आपराधिक मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। मैं चाहता हूं कि इस तरह के पुलिस कर्मियों पर वरिष्ठ अधिकारी एक्शन लें।

जबकि पूरे मामले में सुराज सिंह और वेद प्रकाश सहित थाना पुलिस का कहना है कि हमारे द्वारा इस तरह का कोई कृत्य नहीं किया गया। लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। थाने में सबके साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है। किसी के साथ अमानवीयता नहीं की जाती। युवक द्वारा लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं।

Related Topics

Latest News