Mauganj में मेडिकल स्टोर जलकर राख : एक करोड़ की दवाई हुई बर्बाद, समय पर नहीं हुआ रेस्क्यू

 
bb

Mauganj News : जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत खटखरी बाजार की एक मेडिकल दुकान में भीषण आगजनी हुई है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात कारणों से गत 21-22 अक्टूबर की आधी रात साक्षी मेडिकल स्टोर में आग भड़क गई। दुकान संचालक काे पड़ोसी दुकानदारों ने सूचना भेजवाई है। जानकारी के बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस सहित दमकल वाहन को अवगत कराया है।

सूचना के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर
सूचना के करीब एक घंटे बाद हनुमना और मऊगंज नगर परिषद का फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा है। तब तक पूरा मेडिकल स्टोर जलकर राख बन गया था। शुरूआती जांच में एक करोड़ के आसपास की दवाई राख हो गई है। चोरों तरफ नुकसानी का मंजर है। आग ने ऐसा तांडव मचाया है कि पक्की दीवार की छपाई व प्लास्टर जलकर नीचे गिर गया। सिर्फ ईट दिख रही है।

खटखरी बाजार में दुकान, गांव धरमपुरा है
पीड़ित बृजकांत शर्मा 50 वर्ष ने बताया कि वह खटखरी बाजार में साक्षी मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान संचालित करता है। वह शनिवार की रात 9 बजे दुकान बंदकर धरमपुरा गांव चला गया। रविवार की भोर 4 बजे पड़ोसी ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। तुरंत भागकर खटखरी बाजार आया। दुकान की बिकराल आग देख होश उड़ गए। सूचना के बाद भी दमकल वाहन लेट आई है।

कारण अज्ञात
शाहपुर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर की मानें तो आगजनी के कारण अज्ञात है। यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि आग कितने समय लगी है। जब पड़ोसी ने देखा है तब दुकान धू धूकर जल रही थी। आग की लपटे खिड़कियों से बाहर निकल रही थी। मेडिकल सामान होने के कारण पूरा सामान नष्ट हो गया है। रात होने के कारण समय पर रेस्क्यू नहीं हो पाया है।

Related Topics

Latest News