हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट : रीवा में 20 से अधिक अति जर्जर भवन ढहाए जाएंगे, 199 जर्जर भवन और 24 अति जर्जर भवन चिन्हित

 
dfsf

सागर और रीवा में दीवार धंसने से हुई बच्चों की मौत के बाद रीवा में जिला प्रशासन ने जर्जर और अति जर्जर मकानों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। सोमवार से शुरू हुई कार्यवाही बुधवार को भी जारी रहने वाली है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि रीवा में ऐसे 20 से अधिक अति जर्जर मकान चिन्हित किए गए हैं।

जो खतरे की श्रेणी में आते हैं। लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा जिन्हें गिराया जा रहा है। बारी-बारी से लगातार सभी जर्जर और अति जर्जर मकानों को गिराया जाएगा। ताकि भविष्य में किसी प्रकार से कोई अप्रिय घटना ना हो। कलेक्टर ने लोगों से भी अपील की है कि जो भी लोग जर्जर मकानों में रह रहे हैं। वे जागरूकता दिखाते हुए तत्काल जर्जर भवनों को छोड़ दें।

जानकारी के मुताबिक रीवा में नगर निगम ने 199 जर्जर भवन और 24 अति जर्जर भवन चिन्हित किए हैं। जो खतरे की श्रेणी में आ रहे हैं। सागर और रीवा में हुए दीवार हादसे से सीख लेते हुए जिन्हें ढहाया जाएगा। इसी क्रम में अब तक तीन अति जर्जर भवन शहर में गिराए जा चुके हैं। आगे भी कार्रवाई जारी रहने वाली है।

Related Topics

Latest News