MP BIG BREAKING : राजेंद्र शुक्ला बने कैबिनेट मंत्री, विंध्य में खुशी की लहर

भोपाल। पिछले तीन-चार दिनों से चल रही मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें में आज सुबह उसे समय विराम लग गया जब राज भवन में राज्यपाल द्वारा विंध्य के लाडले नेता राजेंद्र शुक्ला एवं गौरीशंकर बिसेन को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई। राजेंद्र शुक्ला के कैबिनेट मंत्री बनने की खबर जैसे ही रीवा सहित विंध्य वासियों को मिली तो पूरे विंध्य में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
राजेंद्र शुक्ल बने कैबिनेट मंत्री, राजभवन में शपथ,पार्टी के सभी कार्यकर्ता रहें मौजूद। @ChouhanShivraj @BJP4MP @rshuklabjp @kptripathibjp @Janardan_BJP @narendramodi @vdsharmabjp pic.twitter.com/VGZqfRmFiy
— Rewa News Media (@rewanewsmedia) August 26, 2023
ढेकहा स्थित भाजपा कार्यालय अटल कुंज में उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से गले मिलकर राजेंद्र शुक्ल के मंत्री बनने की बधाई दी बहुत सारे उत्साही समर्थकों द्वारा राजेंद्र भैया जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।
इस खुशी के मौके पर अटल कुंज में उत्सव जैसा नजारा देखने को मिला जहां उनके समर्थक एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाई देते नजर आए। कमोवेश यही नजारा अमहिया स्थित राजेंद्र शुक्ल के आवास में भी देखने को मिला।