Rewa Airport Inauguration live : कुछ ही देर में MP के 6वें एयरपोर्ट का CM शिवराज करेंगे भूमिपूजन

 
IMAGE

MP Rewa Airport Inauguration Update : विंध्य को अब कुछ ही घंटों बाद एयरपोर्ट के रूप में नई सौगात मिलने वाली है। यहां भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व खजुराहों के बाद छठवें हवाई अड्डे का शिलान्यास होने वाला है। खुद केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Jyotiraditya Scindia and Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) रीवा एयरपोर्ट (rewa airport) के निर्माण का भूमिपूजन करने आ रहे हैं। रीवा के नए एयरपोर्ट निर्माण की लागत 239.95 करोड रुपए है।

समारोह में केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा 747 करोड़ 51 लाख के 32 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। इसमें 144 करोड़ 9 लाख के 15 कार्यों का लोकार्पण और 603 करोड़ 42 लाख के 17 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन होगा। मुख्य समारोह चोरहटा हवाई पट्टी में होगा। महिला सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है।

ये जनप्रतिनिधि शामिल होंगे
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद जनार्दन मिश्र, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल शामिल होंगे। वहीं सम्मेलन में रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, मउगंज विधायक प्रदीप पटेल, मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, सेम​रिया विधायक केपी त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, महापौर अजय मिश्र, नगर निगम स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय शामिल होंगे।

ऐसे आएंगे CM
CM शिवराज सिंह चौहान 15 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। CM वायुयान से सुबह 11.40 बजे जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचेगे। दोपहर 12 बजे जबलपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे रीवा पहुंचेंगे। यहां केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के साथ एयरपोर्ट कार्य का शिलान्यास कर महिला सम्मेलन में भाग लेंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर 3.20 बजे सीएम हेलीकाप्टर से जबलपुर जाएंगे। वे शाम 4.10 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचकर वायुयान से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

विमान से आएंगे, सड़क मार्ग से प्रयागराज जाएंगे
केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को जबलपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे रीवा हवाई पट्टी पहुंचेगे। यहां एयरपोर्ट के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर 2.30 बजे कार द्वारा हवाई पट्टी से रवाना होकर दोपहर 2.42 बजे पिपरा पहुंचे। यहां श्रीमंत माधवराव सिंधिया वृद्धाश्रम का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.45 बजे इटौरा में नवीन क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण कर शाम 4.45 बजे कार द्वारा प्रयागराज रवाना हो जायेंगे।

Related Topics

Latest News