रीवा में 8 महीने पहले हुई हत्या का खुलासा : बहन‌ से छेड़छाड़ करने पर युवक ने दोस्त को शराब पिलाकर काटा गुप्तांग, 302 के तहत मामला दर्ज

 
xcvg

रीवा पुलिस ने मंगलवार को थाना चोरहटा क्षेत्र में 8 महीने पहले हुई हत्या का खुलासा किया है। सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि 21 अप्रैल को एक लाश मिली थी। जिसकी सूचना पुलिस को शंकरलाल कोल निवासी खैरा पुरानी बस्ती ने दी।‌

उसने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति सांची दूध पार्लर के सामने रोड के बगल में मृत पड़ा हुआ है। नजदीक जाकर देखा तो वह मेरा सबसे छोटा भाई हीरालाल कोल था। उसके गुप्तांग को भी काटा गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया।

बहन के साथ की थी छेड़छाड़
पुलिस ने संदेही कृष्णा उर्फ छोटू विश्वकर्मा पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी विहरा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना से पूछताछ की। उसने बताया कि वह प्लम्बर का काम करता है। हीरालाल कोल भी हेल्पर का काम करता था। हम दोनों एक साथ बैठकर शराब पीते थे। मार्च में मेरी बहन मेरे पास आई थी। हीरालाल कोल ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी, तब से मैं उसकी हत्या करने की साजिश‌ रचने लगा।

शराब पिलाई फिर चाकू से किया वार
सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि 20‌ अप्रैल को प्लम्बर कृष्णा उर्फ छोटू विश्वकर्मा अपने घर से चाकू लेकर आया। रेलवे ब्रिज के पास हीरा लाल के साथ में बैठकर शराब पी। जब हीरा लाल नशे की हालत में आया तो उसकी गर्दन में पूरी ताकत से दो बार चाकू से वार किया। इसके बाद गुप्तांग को काट कर हत्या फेंक दिया। पर्याप्त सबूत इकट्ठा हो जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Related Topics

Latest News