New District Mauganj : चंद घंटो में ही फिर बदल गए मऊगंज कलेक्टर, सोनिया मीणा की जगह अजय श्रीवास्तव होंगे नए कलेक्टर

रीवा। मध्य प्रदेश शासन द्वारा आज रीवा जिले को विभाजित करते हुए मऊगंज जिले की घोषणा कर दी गई। मऊगंज जिले में 3 तहसीलें शामिल की जाएंगी। नईगढ़ी हनुमाना और मऊगंज यह होंगी शामिल। बता दे की मऊगंज जिले का गठन मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, 1959 (क्रमांक 20 सन 1959) की धारा 13 की उपधारा के तहत किया गया है. इस बदलाव के संबंध में एक राजपत्र (गजट) प्रकाशित किया गया है. रीवा जिले की तीन तहसीलें मऊगंज, नईगढ़ी और हनुमना अब मऊगंज जिले का हिस्सा होंगी.
आपको बता दे की अब सोनिया मीना (Sonia Meena) की जगह 2013 बैच के ही आईएएस अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava) को मऊगंज जिले की कमान सौंपी गई है।
Shri Ajay Shrivastava IAS (Madhya Pradesh 2013) presently Chief Executive Officer, Zila Panchayat, Damoh , has been transferred and posted as Deputy Secretary, Panchayat and Rural Development.
रीवा जिले में बचेगी 9 तहसीलें जो इस प्रकार है...
हुजूर, हुजूर नगर, जवा, त्योंथर, रायपुर, कर्चुलियान, गुढ़, सेमरिया व मनगवां रीवा में ही रहेंगी।
वीरेंद्र जैन होंगे मऊगंज एसपी
इसी तरह वीरेन्द्र जैन IPS (DD-96) को नए जिले मऊगंज का पुलिस अधीक्षक (SP) के तौर पर स्थानांतरित किया गया है. जैन वर्तमान में छिंदवाड़ा में सेनानी 8वीं वाहिनी विसबल में पदस्थ हैं, गृह मंत्रालय द्वारा 13 अगस्त को आदेश जारी कर मऊगंज एसपी के तौर पर नवीन पदस्थापना की गई है. बता दें कि नए जिले मऊगंज में मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और शाहपुर मिलाकर कुछ पांच थाने है। एक एसडीओपी, एक एएसपी का पहले से पद है।