NSUI ने TRS कॉलेज में ताला बंद कर किया विरोध प्रदर्शन : रिजल्ट में गड़बड़ी के साथ कई समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
REWA NEWS : आज एनएसयूआई ने टीआरएस कॉलेज में ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। जहां छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी के साथ कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया कॉलेज के हर एक डिपार्टमेंट का रिजल्ट बेहद खराब होता जा रहा है। जब रिजल्ट घोषित होता है तो अधिकतर छात्र एटीकेटी या प्रमोटेड रहते हैं। लेकिन कॉलेज प्रशासन इस संबंध में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज में हमेशा ही पीने के पानी की समस्या बनी रहती है और स्वच्छता का भी कोई विशेष ध्यान नहीं रखा जाता। जिसकी सूचना कई बार छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रबंधन को दे चुके हैं। पर किसी भी प्रकार से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। इन्हीं तमाम समस्याओं को लेकर आज हमने मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन किया है। जहां कॉलेज प्रशासन की ओर से हमें समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया है। लेकिन अगर सप्ताह भर के भीतर हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो हम एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य होगे।