रीवा में NSUI ने टीआरएस कॉलेज में अव्यवस्थाओं के खिलाफ सांसद जनार्दन मिश्रा को सौंपा ज्ञापन, प्राचार्य पर अनदेखी और दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

 
  bnbn

रीवा में छात्र संगठन एनएसयूआई ने टीआरएस कॉलेज में अव्यवस्थाओं के खिलाफ सांसद जनार्दन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। छात्र संगठन ने महाविद्यालय की प्राचार्य पर अनदेखी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। इसके साथ ही प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि महाविद्यालय में अव्यवस्था फैली हुई है। इसी को लेकर आज हम सब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से मिलना चाह रहे थे। किसी कारण से उनका कार्यक्रम कैंसिल हो गया। जिस वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। इसलिए हम लोगों ने सांसद के माध्यम से डिप्टी सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। हमने उन्हें बताया है कि छात्रों को महाविद्यालय में ना तो स्वच्छ पेयजल मिल रहा है और ना ही क्लास रूम में साफ-सफाई रहती है। कक्षाओं के भीतर गंदगी का आलम रहता है।

एमएससी फोर्थ ईयर और बीकॉम सीए फर्स्ट ईयर का परीक्षा परिणाम दो दिनों पहले ही घोषित किया गया है। जिसमें संबल मेधावी के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राओं को फेल या प्रमोटेड कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों ने पेपर दिए हैं,उन्हें अनुपस्थित कर दिया गया है। इसी बात को लेकर छात्र प्राचार्य से मुलाकात करना चाहते थे। लेकिन प्राचार्य ने उन्हें केबिन से बाहर भगा दिया। उनके साथ दुर्व्यवहार किया।छात्र-छात्राओं को डराया जा रहा है ताकि वे प्रिंसिपल रूम जाकर बात करने की हिम्मत ना करें। इस दुर्व्यवहार को एनएसयूआई बर्दाश्त नहीं करेगी। महाविद्यालय कैंपस में टॉयलेट की साफ-सफाई तक नहीं की जाती। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रवेश प्रक्रिया ऑफ लाइन कर दी गई थी। जिसकी पूरी प्रक्रिया महाविद्यालय से होनी थी। लेकिन टीआरएस महाविद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर तक उपलब्ध नहीं हो पाए।

बताया गया कि सांसद जनार्दन मिश्रा ने छात्रों की समस्याओं को ध्यान से सुना। फिर सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया कि छात्रों की समस्याओं पर शिक्षा विभाग और कॉलेज की प्राचार्य को निर्देश दिए जाएंगे।

Related Topics

Latest News