PM मोदी के कार्यक्रम में सेंट्रल से लेकर स्टेट तक के अधिकारी रीवा में डालेंगे डेरा, जानिए क्या है तैयारियां ....

 
IMAGE

PM MODI IN REWA : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 अप्रैल को रीवा आगमन की तैयारियाँ युद्धस्तर पर जारी है। कलेक्टर प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एसएएफ मैदान (saf ground) पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री (Commissioner Municipal Corporation Sanskriti Jain, CEO District Panchayat Dr. Saurabh Sonawane, Additional Collector Neelmani Agnihotri) सहित अन्य विभागीय व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।             

bvcb

कलेक्टर ने एसएएफ मैदान में मंच निर्माण के साथ ही मंच से ही लगे भाग में प्रस्तावित प्रधानमंत्री कार्यालय निर्माण, ग्रीन रूम, प्रदर्शनी स्थल आदि का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्य शीघ्र पूरा करें। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में आमजनों के बैठने के लिये बनाये जा रहे सेक्टर को भी देखा। उन्होंने सभा स्थल के बाहर पुरूष एवं महिलाओं के लिये अस्थाई शौचालय निर्माण कराने तथा पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पुलिस लाइन में बनाये जा रहे हेलीपैड एवं हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री जी के आगमन पर हेलीपैड में सांस्कृतिक दलों द्वारा परंपरागत ढंग से किये जाने वाले स्वागत के लिये बनाये जा रहे मंच व स्थल का कलेक्टर ने अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। 

IMAGE

कलेक्टर, एसपी ने कियाा निरीक्षण
कलेक्टर प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एसएएफ मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे सहित अन्य विभागीय व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।  कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में आमजनों के बैठने के लिये बनाये जा रहे सेक्टर को भी देखा। उन्होंने सभा स्थल के बाहर पुरूष एवं महिलाओं के लिये अस्थाई शौचालय निर्माण कराने तथा पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पुलिस लाइन में बनाये जा रहे हेलीपैड एवं हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थित ढंग से पार्किंग स्थल न बनाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया पार्किंग स्थल में वाहन सुगमता से पहुंचे ऐसी व्यवस्था करायें तथा पार्किंग स्थल में भी छाया, पानी की व्यवस्था की जाय। उन्होंने 19 अप्रैल की रात्रि तक, पार्किंग स्थल को पूर्णत: निर्मित किये जाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान शहर के लिये यातायात व्यवस्था के परिवर्तित किये जाने वाले मार्गों का भी भ्रमण कलेक्टर ने किया।  

IMAGE

पार्किंग के लिए यह जगहें चिन्हित
बस पार्किंग के लिए 7 जगहें चिन्हित की गई है। इसमें नामनगर पीएम आवास के पीछे गुढ़ रोड, तिवारी परिवार पार्किंग बदराव, मिश्रा बोर के पीछे, शिल्पी स्टेट पार्किंग रामसागर, शिल्पी स्टेट के बगल में रिंग रोड, देवांश होटल जनमासा के पीछे लोही ब्रिज, गर्ग पेट्रोल पम्प के सामने रिंग रोड शामिल हैं। वहीं कार पार्किंग के लिए व्हीव्हीआईपी कार पार्किंग कमान्डेंट बंगला के सामने, सामुदायिक भवन के सामने पुलिस लाइन, सामुदायिक भवन के दायी तरफ, बाई तरफ, सामुदायिक भवन के पीछे, चिरहुला मंदिर, 96 क्वार्टर पुलिस लाइन, पीटीएस रीवा शामिल हैं।

पुलिस ने भेजी 48 होटल की डिमांड, सारे रिजर्व
पुलिस विभाग ने 48 होटल और विवाह घर की डिमांड की है। इनके लिए आदित्य होटल, स्पर्श होटल, सम्राट, हरिओम, बंधन मैरिज गार्डन, आर्चीड होटल, अतिथि गेस्ट हाउस, एसके टावर, होटल गणेश, लैंड मार्क होटल, हेरीटेज होटल, पाल रेसिडेंसी, होटल श्रीजी, गुरुकृपा होटल, कैलाश होटल, नीलकमल होटल, हरिनिवास होटल, अशोक होटल, विष्णु विलास, सफारी होटल, होटल एमएन गैलेक्सी, संजय पैलेस, सेलीब्रेशन, होटल गुरु गोविंदम, होटल राजविलास, कैंपन इन, सेरॉन रेसिडेंसी, स्टोर होटल, सूर्या होअल, एकेएस, रामापैललेस, आशीष, जीत रेसीडेंसी, अमरलाज, राज पैलेस, वृंदावन, चन्द्रलोक होटल, शार्क इन होटल, साया जी, गगनप्रीत इटौरा को रिजर्व किया गया है।

प्रशासन के लिए पांच होटल बुक
पुलिस के अलावा प्रशासनिक और वीआईपी के लिए प्रशासन ने पांच होटल रिजर्व किए हैं। इसमें विंध्या रिट्रीट, विष्णु विलास और विष्णु एम्पायर, समदडिय़ा के दो होटल शामिल हैं। इसके अलावा विवि गेस्ट हाउस, सर्किट हाउस और वन विभाग के गेस्ट हाउस में भी इन्हें रुकवाया जाएगा। जेपी और अल्ट्राटेक के गेस्ट हाउस भी रिजर्व किए गए हैं।

पीएम का स्वागत करेगा सांस्कृतिक दल
प्रधानमंत्री के आगमन पर हेलीपैड में सांस्कृतिक दलों द्वारा परंपरागत ढंग से स्वागत किया जाएगा। पास ही मंच बनाया जाएगा। इसके अलावा पीएम कार्यालय, ग्रीन रूम, प्रदर्शनी स्थल भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर ही अस्थाई शौचालय भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में 3 हजार बसों के पहुंचने की संभावना है। कई जिलों से भीड़ यहां आएगी।

Related Topics

Latest News