REWA : शहर में पटाखों की बुलेट चलाने वाले युवाओं की तादात बढ़ी, 50 मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त : आधा दर्जन दुकानदारों में दबिश से मचा हड़कंप

 
image

REWA NEWS : रीवा शहर में पटाखों की तरह आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वाले युवाओं की तादात बढ़ती है। आलम है कि शाम होते ही बुलेट की सवारी करने वाले शरारती तत्व मोहल्ले की मुख्य गलियों

 से लेकर चौक व चौराहों में धमा चौकड़ी करते रहते है। सड़कों में अचानक से पटाखों की तरह तेज आवाज सुनकर रहवासी डर जाते है। जब तक थाने की पुलिस पहुंचती है। तब शरारती तत्व इधर उधर छिप जाते है।

कभी कभी तो इनके बीच रेस होती है। मानों पूरा शहर शरारती तत्व के हवाले हो जाता है। कई बार तो कट्टे से फायर कर देते है। तब स्थानीय लोग समझते है कि बुलेट का पटाखा होगा। ऐसे में कट्टे का फायर व असामाजिक तत्वों की करतूत को पहचानना ​मुश्किल हो जाता है। फिलहाल रीवा पुलिस ने 50 मॉडिफाइड साइलेंसर जब्तकर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। अब दोबारा न बेचने की चेतावनी दी है।

image

एसपी के पास लगातार आ रही थी शिकायतें

बताया गया कि मॉडिफाइड साइलेंसरों की एसपी नवनीत भसीन के पास लगातार शिकायतें आ रही थी। ऐसे में एसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्‍द्रनाथ शर्मा, अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी एवं यातायात सूबेदार अखिलेश कुशवाह को कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही एक संयुक्त टीम गठित की। इस टीम ने शहर में शोर करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही शुरू की।

image

आधा दर्जन दुकानदारों में दबिश

पुलिस सूत्रों का कहना है कि क्रमश: आधा दर्जन दुकानदारों में दबिश दी गई। छापे के दौरान 50 नग मॉडिफाइड साइलेंसर मिले। बिक्री करने वाले दुकानदारों से मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने के वैध कागजात मांगे गए है। पर किसी दुकानदार ने कोई दस्ताबेज नहीं दिए। जिसके बाद सभी मॉडिफाइड साइलेंसरों की जब्ती बनाकर सिविल लाइन थाने लाया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही है।

Related Topics

Latest News