REWA : 6 मेगावाट बिजली बनाने का प्लांट पहड़िया में बनकर तैयार : 14 फरवरी को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का होगा लोकार्पण
REWA NEWS : कचरे से 6 मेगावाट बिजली बनाने का प्लांट पहड़िया में बनकर तैयार हो गया है। जहां पहड़िया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का 14 फरवरी को लोकार्पण किया जाएगा। बता दें कि रीवा के पहड़िया गांव में कचरा शोधन प्लांट स्थापित किया गया है। जहां कचरे से बिजली बनाने का काम भी अब जल्द शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार इस प्लांट से प्रतिदिन 6 मेगावाट बिजली पैदा होगी और रोजाना 60 टन कचरे की खपत होगी। जहां कचरा शोधन प्लांट में रीवा नगर निगम सहित 35 पंचायतों से कचरे का संग्रह किया जाएगा।
जिसको लेकर सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने बताया कि प्लांट में टरबाइन,वायलर और मशीन स्थापित की जा चुकी हैं। जिसकी फर्नेश भी चालू हो गई हैं और साथ ही कचरे के दहन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जहां बिजली तैयार कर ग्रिड में जोड़ने की प्रक्रिया 12 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी।