REWA : माडल सांइस कॉलेज में पढ़ाई करने वाला छात्र निकला रेपिस्ट, शादी काे झांसा देकर तीन साल से किराये के मकान में बनाए संबंध

 
IMAGE

रीवा शहर के माडल सांइस कॉलेज में पढ़ाई करने वाला छात्र रेपिस्ट निकला है। पुलिस के मुताबिक युवक-युवती एक ही संस्थान में अध्ययन कर रहे थे। रोजाना महाविद्यालय आते-जाते समय दोनों के बीच प्यार हो गया। ऐसे में एक दूसरे के कमरे आने व जाने लगे। इसी बीच युवक शादी काे झांसा देकर कई बार संबंध बनाए। दोनों जीने मरने की कसते खाते हुए आगे साथ निभाने की प्रतिज्ञा ली।

युवक का मकसद पूरा होते ही लड़की से दूरियां बनाने लगा। पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी मुकर गया। युवती ने कई बार मनाया, तो जान से माने की धमकी दी। थक हारकर पीड़िता थाने पहुंची। वहां रेप की शिकायत दर्ज कराई। महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराते हुए बयान लिए है। रेप की पुष्टि होने पर अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

समान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हर्षवर्धन तिवारी ने बताया कि 22 वर्षीय युवती 7 अप्रैल को थाने शिकायत लेकर आई। कहा कि शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा में बीएससी की पढ़ाई करने वाले छात्र अनुराग साकेत पुत्र अहिरवार साकेत 25 वर्ष निवासी पड़खुरी थाना चुरहट जिला सीधी से मेरी वर्ष 2020 में दोस्ती हो गई। कुछ दिनों बाद फोन में अक्सर बातचीत शुरू हो गई। कब प्यार हुआ पता नहीं चला।

10 जुलाई 2022 को घटना
युवक शादी का भरोसा देकर अपने कमरे बुलाने लगा। शुरूआत में मना कर दी थी। अंतत: 10 जुलाई 2022 को आजादनगर वाले किराये के कमरे में अनुराग लेकर पहुंचा। उसने शादी का वादाकर जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाए। भरोसा होने पर आए दिन युवक मिलने लगा। कुछ दिन बाद अचानक फोन उठाना बंद कर दिया। कारण पूछा तो शादी से मनाकर जान से मारने की धमकी दी।

घर वालों को लेकर पहुंची थाने
रेप की घटना से कई दिनों तक पीड़िता चुप रही। परिजनों ने कारण पूछा तो आप बीती बनाई। 7 अप्रैल को अपने परिजनों के साथ समान थाने पहुंची। ऐसे में समान पुलिस ने अपराध क्रमांक 156/23 धारा 376 (2) (n), 506 कायम कर विवेचना में लिया। फिर आरोपी अनुराग साकेत को चुरहट से गिरफ्तार कर रीवा की अदालत में पेश किया गया है। न्यायालय ने जेल वारंट जारी कर केन्द्रीय जेल रीवा भेजवा दिया है।

Related Topics

Latest News