REWA : हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा

 
FHH

रीवा। लगभग 6 माह पूर्व सिविल लाइन थाना अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर के पास बाइक सवार युवकों ने एक युवक के ऊपर देसी कट्टे से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया था। इस मामले में पीड़ित द्वारा सिविल लाइन थाने में लकी मेंटल उर्फ कुलदीप सिंह परिहार एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवाई गई थी। तब से इस मामले का मुख्य आरोपी और लकी मेंटल फरार चल रहा था।

इस मामले की जांच में जुटे पुलिस दल द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। जांच में जुटी टीम को सूचना मिली की हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी वर्तमान समय में प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहकर फरारी काट रहा है और जीवको उपार्जन के लिए मछली बेचने का काम कर रहा है।

रीवा की टीम द्वारा भोपाल क्राइम ब्रांच को इस मामले से अवगत कराया गया। जिसके उपरांत भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने रीवा पुलिस दल द्वारा बताए गए पते पर दबिश देकर लगभग 6 माह से फरार चल रहे लकी मेंटल को धर दबोचा गया एवं इस मामले से रीवा पुलिस दल को अवगत कराया गया। शीघ्र ही पुलिस दल उक्त आरोपी को लेने भोपाल रवाना हो गई है।

Related Topics

Latest News