REWA : बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा आरोपी युवक कट्टा के साथ गिरफ्तार,आर्म एक्ट का मामला दर्ज

 
image

REWA NEWS : रीवा जिले की गोविंदगढ़ पुलिस ने वारदात से पहले आरोपी को काबू कर लिया है। बताया गया कि बदमाश कट्टा लेकर घूम रहा था। इसी बीच किसी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को आता देख बदमाश भागने लगा। तभी पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया है। तलाशी में एक कट्टा बरामद किया है। फिलहाल आर्म एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

ALSO READ : Rewa collector Pratibha Pal के एक्शन से मचा हड़कंप, आबकारी विभाग के SI को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि आरोपी रवि बहेलिया पुत्र दिनेश बहेलिया 23 वर्ष निवासी गोविंदगढ़ को घेराबंदी कर पकड़ा है। चर्चा है कि आरोपी कोई बड़ी वारदात के फिराक में घूम रहा था। पर पुलिस ने नकाम कर रहा है। कमर की तलाशी एक देशी कट्टा मिला है। गिरफ्तारी के समय उपनिरीक्षक महेंद्र पाण्डेय, एएसपी इंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Related Topics

Latest News