REWA : आचार संहिता पर कार्यवाही : चेक पोस्ट पर पुलिस ने पकड़े 4 लाख रुपए नगदी तो स्विफ्ट कार से 1 लाख 21 हजार रुपए नगदी जब्त

 
EFGFG

REWA NEWS : चोरहटा थाना के उमरी चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई की हैं। जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र द्विवेदी निवासी खुटहा बेला अपनी बोलेरो गाड़ी से रीवा की ओर 4 लाख रुपए नगदी लेकर जा रहे थे। चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पुलिस ने नगदी रकम को जब्त कर लिया है।

दूसरी कार्रवाई में राकेश कुमार अग्रवाल निवासी जवाहर नगर सतना अपनी स्विफ्ट कार से 1 लाख 21 हजार रुपए लेकर यूनियन बैंक सिरमौर चौराहा रीवा की तरफ जा रहे थे। जिनके पास भी 50 हजार से ज्यादा कैश होने पर नगदी जब्त कर ली गई है। दोनों गाड़ियों से जब्त की गई कुल नगदी 5 लाख 21 हजार रुपए है।

DFGG

CSP नवीन तिवारी ने बताया कि पुलिस आने-जाने वाली हर गाड़ी की जांच-पड़ताल कर रही है। बिना जांच किसी भी गाड़ी को शहर और जिले के भीतर प्रवेश नही दिया जा रहा है। जिले में आचार संहिता के प्रभावशील होने की वजह से चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

Related Topics

Latest News