Rewa Airport को मिला DGCA का लाइसेंस, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी विस्तार के साथ यात्री उड़ानों एवं मालवाहक उड़ानों के परिचालन शुरू

 
HJGHJ

Rewa Airport Big News : मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में स्थित रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए का लाइसेंस मिल गया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार रात ट्वीट कर दी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रदेश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी, और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का विस्तार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश' के ध्येय अंतर्गत रीवा एयरपोर्ट, विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जहां से यात्री उड़ानों के साथ ही मालवाहक उड़ानों के परिचालन शुरू करने का DGCA से आधिकारिक लाइसेंस मिल गया है।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा- इस एयरपोर्ट द्वारा रीवा के विभिन्न सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में भी विस्तार होगा। मैं मध्यप्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडु को धन्यवाद प्रेषित करता हूं।

Related Topics

Latest News