Rewa Amahiya Murder Case : आखिर चल ही गया हत्या के आरोपी के घर बुलडोजर, दो दिन पूर्व आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम
रीवा। 2 दिन पूर्व अमहिया मोहल्ले में हुई युवक की हत्या को लेकर जहां दोनों राजनीतिक दलों के ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं वही शहर में हत्याकांड की चर्चा हर आम शहरी की जुबान पर ह। हालांकि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है वही पुलिस द्वारा इस हत्याकांड में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज चुकी है।
इस हत्याकांड के बाद से ही आम शहरियों के बीच यह कयास लगाए जा रहे थे कि हत्या के आरोपी के घर मामा का बुलडोजर चलेगा भी या नहीं। हत्याकांड के दूसरे दिन ही नगर निगम प्रशासन एवं राजस्व अमले द्वारा आरोपी के घर की नाप जोप कर ली गई थी जिससे यह तो पुख्ता हो चुका था कि आरोपी के घर बुलडोजर की कार्यवाही होगी।
तमाम कयासों को पीछे छोड़ते हुए आज सुबह से ही भारी पुलिस अमला एवं नगर निगम के कर्मचारियों सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन के माध्यम से हत्या के आरोपी युवक के मकान के आवाज हिस्से को ढहाने की कार्रवाई शुरू की इस दौरान काफी लोग तमाशबीन बने रहे उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई की रात विशाल मिश्रा नामक बिछिया निवासी युवक की हत्या सुमित सिंह परिहार सहित अन्य युवकों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
इस मामले में शामिल तीन युवक प्रत्यक्ष सिंह पुत्र विनय सिंह 20 वर्ष निवासी पीटीएस रोड श्रेया पेट्रोल पंप के बगल में व्यंकट बटालियन, शरद मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा 21 वर्ष निवासी अग्रवाल नर्सिग होम के पीछे गली नंबर 3 खुटेही थाना विश्वविद्यालय, निखिल सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह 21 वर्ष निवासी बरेही थाना रामपुर कर्चुलियान हाल कोष्टा सहित जेल भेज दिया गया जबकि मामले का मुख्य आरोपी सुमित सिंह परिहार सहित अन्य आरोपी फरार हैं।