REWA : बीहर नदी में फिर हुआ हादसा; नहाने गए दो युवक डूबे,एक का शव बरामद,दूसरे की तलाश जारी

 
 CVCV

रीवा। मिली जानकारी के अनुसार घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत बोदाबाग से करहिया मार्ग पर बने नए पुल के पास की है। यहां शनिवार की दोपहर को दो युवक और एक युवती नहाने के लिए नदी के किनारे घाट पर गए हुए थे । युवक सत्यम शुक्ला और भागवत द्विवेदी नदी में नहाने उतरे थे। नदी की गहराई ज्यादा होने से वह सम्हल नहीं पाए और पानी में डूब गए। उन्हें डूबता देख आसपास के लोग एकत्र होने लगे।

यह भी पढ़े : शहर के बड़े रेस्टोरेंट कामधेनू स्वीट्टस एवं रेस्टारेंट पर सहायक कलेक्टर की दबिश, अवैध रूप से पकड़ी गई चोरी

हल्ला मचा तो भीड़ इकट्ठा हुई। लोगों ने कोशिश की तो एक युवक को तुरंत कुछ ही देर में बाहर निकाल लिया गया। उसे अस्पताल भेजा गया ,लेकिन वह बच नहीं पाया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। बोट से युवक की तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला ।

FGFHG

यह भी पढ़े : राजेन्द्र शुक्ल के सिर पर सजा ताज, बीजेपी कार्यालय अटलकुंज में नाच गाने के साथ जमकर फूट रहे पटाखे

अभी तलाश जारी है। बताया जा रहा है की डूबने वाले दोनों युवक आपस में रिश्तेदार हैं और नदी में नहाने के लिए आए थे। नई उन्नयन पुल के पास बने घाट काफी खतरनाक है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं । इसके बाद भी यहां पर सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं है।

Related Topics

Latest News