REWA : बांसघाट हत्याकांड : गर्लफ्रेंड को घर छोड़ने जाना पड़ा महंगा, सरेराह किशोर की चाकू घोपकर हत्या, गुस्साए परिजन ने किया चक्काजाम

 
fhb

REWA NEWS : रीवा में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उसका साथी घायल है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग का साथी (जो घायल है) अपनी प्रेमिका को घर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में तीन लोगों ने उसे घेर लिया। उसने अपने दोस्त (जिसका मर्डर हुआ) को फोन किया। वो बीच-बचाव करने मौके पर पहुंच गया। दोनों साथ में अपनी-अपनी बाइक से जाने लगे, तभी आरोपियों ने हमला कर दिया। पूरी वारदात युवती के सामने हुई।

CBVB

सिविल लाइन थाना के बांसघाट मोहल्ले में घनश्याम शर्मा (17) पुत्र अंबिका शर्मा की हत्या हुई है। प्रेम साहू (20) घायल है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे धोबिया टंकी का रहने वाला प्रेम अपनी दोस्त को घर छोड़ने बांसघाट जा रहा था। इसी दौरान उसे अहसास हुआ कि तीन लोग उसे मारने के लिए घात लगाए बैठे हैं। उसने अस्पताल चौराहा के रहने वाले अपने दोस्त घनश्याम को फोन किया। पांच मिनट में घनश्याम वहां पहुंच गया।

FBFB

डॉक्टरों ने मृत बताया, परिजन दूसरे हॉस्पिटल ले जाने लगे

घनश्याम और प्रेम युवती को छोड़ने के लिए जाने लगे। इसी दौरान आरोपी आए और चाकूबाजी करने लगे। प्रेम के गले और कान में चाकू लगा। घनश्याम के सीने में चाकू धंस गया। इसके बाद आरोपी भाग गए। घायल प्रेम ने दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन किया, तब परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस की मदद से दोनों घायलों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया। जीवित समझकर परिजन शव को मिनर्वा अस्पताल ले जाने लगे। डॉक्टरों के समझाने के बाद शव को मर्चुरी में शिफ्ट करवाया गया।

ZCBB

गुस्साए परिजन ने चक्काजाम किया

वारदात के बाद गुस्साए परिजन ने अस्पताल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। अमहिया थाना सहित सिविल लाइन थाना पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। कुछ देर बाद सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंच गईं। काफी देर तक समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन माने।

NN

आरोपियों की तलाश में देर रात तक दबिश देती रही पुलिस

सिविल लाइन पुलिस युवती को थाने ले गई। वहीं घायल युवक को प्राथमिक उपचार देकर थाने में बयान लिया गया है। मुख्य आरोपी अमन गुप्ता, सोनू सिंह और एक अन्य साथी का नाम सामने आया है। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी लड़की से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए देर रात तक दबिश देती रही।

Related Topics

Latest News