रीवा बार बेन्च का मिलन, नवागत न्यायाधीशगणों का स्वागत व सत्कार समारोह सम्पन्न

 
VBVB

REWA NEWS : जिला अधिवक्ता संघ रीवा में दिनांक 29.05.2024 को सायंकाल 4 बजे स्व० रामायण प्रसाद पाण्डेय स्मृति सभागार में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान के मुख्य आतिथ्य में नवागत अपर जिला न्यायाधीशों व नवागत व्यवहार न्यायाधीशों का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ से संघ के पदाधिकारीयों के द्वारा स्वागत सत्कार एवं परिचय का कार्यक्रम हुआ.

FGFG

कार्यक्रम का संचालन कर रहे अधिवक्ता संघ के सचिव डी० एस० ओझा द्वारा बताया गया कि रीवा जिले में स्थानांतरित होकर आए न्यायाधीशगणों के परिचय के साथ साथ बार व बेन्च के मध्य आने वाली कानूनी जटिलताओं के संबंध में चर्चा व आपसी जानकारी देकर कानूनी पेचदगी के संबंध में सौहार्द्रपूर्ण चर्चा की गई.

GHHG

संघ के उपाध्यक्ष तरूणेन्द्र सिंह, सहसचिव संजीव पाण्डेय, कोषाध्यक्ष दिनेश सेन, ग्रन्थपाल राममणि मिश्रा, व कार्यकारिणी सदस्यगण अम्बर पाण्डेय, अभिषेक तिवारी, सत्य प्रकाश मिश्रा, द्वारा अपना परिचय भी साझा किया गया.

भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता सुसील तिवारी, सूर्यनाथ पाण्डेय, शिव प्रसाद द्विवेदी. जय सिंह बघेल व कनिष्ठ अधिवक्ता लता सिंह, मनोरमा श्रीवास्तव, सकुन्तला पाण्डेय, राजकुमार तिवारी, निपेन्द मिश्रा, कमलेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कार्यकारिणी सदस्य सतीश कुशवाहा द्वारा किया गया।

GFHYGH

Related Topics

Latest News