REWA : लोकसभा चुनाव से पहले राजेंद्र शुक्ल ने दी रीवा को एक और सौगात

 
GFGH
9 मार्च को रतहरा तालाब का होगा लोकार्पण, कलेक्टर ने निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा लिया

REWA NEWS : डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल 9 मार्च को रतहरा तालाब का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह शाम 6 बजे से शुरू होगा। बुधवार को कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रतहरा तालाब का निरीक्षण कर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब सौन्दर्यीकरण के सभी काम जल्द पूरे करवाएं। तालाब परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए पौधे लगाएं। लोकार्पण के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए आएंगे। इसलिए तालाब की सुंदरता को ध्यान में रखते हुए नगर निगम तालाब परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करे। साथ ही कलेक्टर ने वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग एरिया की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

FFG

कलेक्टर ने कहा कि रतहरा तालाब रीवा के लोगों के लिए प्रमुख पर्यटन स्थल और आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसके फूड जोन का कार्य भी जल्द पूरा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तालाब में पर्यटकों के लिए नौका विहार की सुविधा भी रहेगी। हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह ने रतहरा तालाब के सौन्दर्यीकरण के सभी कार्यों की जानकारी कलेक्टर प्रतिभा पाल को दी। निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News