REWA BIG BREAKING : विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम की बिगड़ी तबियत, चक्कर खाकर गिरे : भोपाल रेफर

 
hh

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में 15 अगस्त को मध्यप्रदेश के विधानसभा स्पीकर गिरिश गौतम अचानक चक्कर खाकर गिर गए हैं, उनकी तबियत अचानक खराब होने से अफरा तफरी मच गई, बताया जा रहा है कि उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया था, उन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है।

आपको बतादें कि विधानसभा स्पीकर गिरिश गौतम ने 15 अगस्त को 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज में ध्वजारोहण किया, इसके बाद वे अचानक मंच पर चक्कर खाकर गिर गए, अचानक उनके गिरने से आफरा तफरी मच गई, वे ध्वजारोहण करने के बाद संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया था, बताया जा रहा है कि अब उनकी तबियत ठीक है।

एक नवंबर 1956 को गठित हुए मध्यप्रदेश में रीवा जिले की बनाई गई सीमा में पहली बार 67 वर्षों के बाद विभाजन हुआ है। जिले की तीन तहसीलों को मिलाकर नया मऊगंज जिला बनाया गया है। मऊगंज को नया जिला बनाए जाने की मांग करीब चार दशक पहले उठी थी। उस दौरान सैद्धांतिक सहमति भी बन गई थी लेकिन राजनीतिक रूप से सहमति नहीं होने की वजह से घोषणा रुक गई थी। अब जिला गठन की सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद कलेक्टर-एसपी की पदस्थापना हो गई है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से जिला गठन की मांग कर रहे थे, इसलिए वह अपनी जीत मान रहे हैं। नए जिले में 15 अगस्त से कामकाज शुरू हो जाएगा।

जिला गठन की मांग में कई जनप्रतिनिधियों के साथ ही सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों के लोग भी शामिल रहे हैं। सबसे पहले यह मांग मऊगंज के विधायक रहे रामधनी मिश्रा की ओर से की गई थी। उन्होंने जिला गठन के लिए कई जनसभाएं की थी और मुख्यमंत्री से भी मिलकर मांग रखी थी। वर्ष 1982 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह को घोषणा करना था। उस दौरान महाराजा मार्तण्ड सिंह ने रीवा का बंटवारा किए बिना ही क्षेत्र का विकास करने की बात कही, जिसके चलते नए जिले की घोषणा रुक गई और कई वर्षों तक मांग भी नहीं हुई।

सीएम की चौथी घोषणा के बाद बना जिला
मऊगंज के लोगों के मांग के चलते तीन बार पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा कर चुके थे। 24 नवंबर 2008 को मलैगवां में चुनावी सभा, तीन अगस्त 2013 में एक कार्यक्रम के दौरान मऊगंज कालेज में और इसके बाद नवंबर 2018 में खटखरी में जिला बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद चौथी घोषणा चार मार्च को मऊगंज में की और कहा कि इस साल स्वतंत्रता दिवस नए जिले में मनाया जाएगा और उसी के अनुसार जिला गठित हो गया।

Related Topics

Latest News