Rewa Big Breaking : रहस्यमय ढंग से लापता हुई तीन छात्राएं, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जेपी मोड़ के पास रहने वाली तीन लड़कियां घर से ट्यूशन के लिए निकली थी,किंतु वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश की जब लड़कियों का कहीं अता -पता नहीं चला तो परिजनों ने थक हारकर मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई।
लापता हुई तीन छात्रों का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, लगातार परिजन और पुलिस कर रही तलाश सुबह 7:00 बजे ट्यूशन के लिए निकली थी तीनों छात्राएं। @ChouhanShivraj @IG_Rewa @SP_Rewa @RewaCollector @rewacommissione @DGP_MP @drnarottammisra pic.twitter.com/O7kNfvyWJL
— Rewa News Media (@rewanewsmedia) August 11, 2023
तीन किशोरियों के एक साथ लापता हो जाने के खबर सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके दिशा निर्देश के उपरांत पुलिस दल द्वारा जेपी मोड़ से लेकर बस स्टैंड तक के तमाम सीसीटीवी कैमरे फुटेज की छानबीन की जाने लगी खबर लिखी जाने तक तीनों नाबालिक लड़कियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बताया गया है की तीनों लड़कियां आठवीं नवमी कक्षा की छात्राएं हैं जो घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों लापता लड़कियों की लास्ट लोकेशन सिविल लाइन थाना अंतर्गत ही न्यायालय परिसर के आसपास बताई जा रही थी।