Rewa Big News : बाल संप्रेक्षण गृह से 8 बाल अपचारी खिड़की तोड़कर फरार
Updated: Jul 19, 2023, 15:18 IST

REWA NEWS : रीवा शहर के समान थाना अंतर्गत बाल संप्रेक्षण गृह (child observation home) 8 बाल अपचारी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि बुधवार सुबह 8.45 बजे बाल अपचारी छत के टावर पर गए। वहां से पीछे की ओर नीचे उतरे। आठ बाल अपचारी सुधार ग्रह (child abuse reform planet) खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं। इनकी तलाश में पुलिस जुट गई है ।अभी तक कोई भी बाल अपचारी हाथ नहीं लगा है। बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक की शिकायत पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा है।