REWA BIG UPDATE : अलग- अलग प्रकरणों में स्थाई व गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रीवा। जिले की मनगवां पुलिस ने दो अलग- अलग प्रकरणों में जारी स्थाई व गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना मनगवां के अपराध क्र. 73/2019 धारा 147,148,302,212 ता. हि. व अपराध के एक 2019 धावा सुशील उर्फ काली साकेत जो माननीय न्यायालय के आदेश से पूर्व में जमानत पर रिहा किया गया था। उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी उपरोक्त को तलबी हेतु कई बार समन व वारंट जारी किये थे। लेकिन आरोपी के सहयोगी वकीलों ने आरोपी को यह बताया गया कि प्रकरण में निर्णय व सजा होने वाली है।
जिसके कारण आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा था। जिस पर माननीय न्यायालय प्रवीण पटेल अष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश जिला रीवा द्वारा शनिवार को आरोपी का स्थाई वारंट जारी किया गया था। जिसकी तामीली हेतु माननीय न्यायालय द्वारा निर्देशित भी किया गया था, जहां प्रकरण में निर्णय होने वाला है। प्राप्त वारंट की तामीली हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर वारंटी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी करते हुये केंन्द्रीय जेल रीवा में निरुद्ध किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी सुशील उर्फ काली साकेत पिता सरदार साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 09 थाना मनगवां जिला रीवा है।