REWA : शहर में बाइक चोर गैंग पकड़ाई; ढेकहा में चेकिंग के दौरान ग्राहक खोज रहे एक संदेही गिरफ्तार, 7 बदमाशों से 7 बाइकें जब्त

 
CVBNGN

रीवा जिले में बाइक चोरी करने वाली दो गैंग पकड़ाई है। यहां सिविल लाइन पुलिस ने ढेकहा के पास चेकिंग के दौरान ग्राहक खोज रहे एक संदेही को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी पुलिसकर्मी का बेटा निकला है। पुलिस ने गैंग की पड़ताल की। तो कड़ी आगे बढ़ती गई। ओवरहाल 7 बदमाशों से 7 बाइकें जब्त हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

ये आरोपी गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा और अमहिया थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर ने संयुक्त दबिश में सबसे पहले संकल्प द्विवेदी पुत्र धर्मेन्द्र द्विवेदी 24 वर्ष निवासी रामनगर जिला सतना को पकड़ा। इसके बाद दूसरे आरोपी रोहित पटेल पुत्र कौशल प्रसाद पटेल 24 वर्ष निवासी अतरैला थाना मनगवां को गिरफ्तार कर दो बाइकों को पकड़ा। इसके बाद जांच आगे बढ़ाई। चर्चा है कि संकल्प द्विवेदी के पिता तराई अंचल के एक थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है।

cvcv

नेटवर्क बढ़ा तो पांच बाइक व पांच आरोपी मिले
पुलिस ने पूछताछ के बाद नेटवर्क खंगाला तो पांच बाइक व पांच आरोपी मिले है। जिसमे सूरज विश्वकर्मा पुत्र शिवकुमार 18 वर्ष निवासी समान, आशीष कुमार रावत पुत्र लल्लू लाल 19 वर्ष निवासी छत्रपति नगर, राजेश रजक पुत्र कामता प्रसाद 20 वर्ष निवासी हिनौती, परीक्षित शुक्ला पुत्र अश्वनी प्रसाद 22 वर्ष निवासी खैरा थाना रामपुर जिला सीधी और अखिलेश द्विवेदी पुत्र राजेश द्विवेदी 24 वर्ष निवासी गुजरेड थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी शामिल है।

Related Topics

Latest News