REWA : भाजपा विधायक के सरपुत ने BRCC को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,Video viral

रीवा। त्योंथर में एक वायरल वीडियों का एक व्यक्ति को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर लाठियों से पीटने का वीडियों चर्चा का विषय है। इस वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति की पिटाई सड़क पर हो रही है। वह तत्कालीन त्योंथर के बीआरसीसी पद में पदस्थ है और जो व्यक्ति उन्हें लाठियों से पीट रहा है वह भाजपा के त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी के साले के लड़का बताया जा रहा है। यह वीडियों तीन से चार महीने का पुराना है। इस मारपीट के मामला चाकघाट थाने दर्ज है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं विवाद के बाद त्योंथर से बीआरसी पद से उन्हें हटा दिया गया है। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियों की पुष्टि विंध्य भास्कर नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर तत्कालीन त्योंथर बीआरसीसी के पिटाई का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी के साले का लड़का बताया जा रहा है। @BJP4MP @ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh @drnarottammisra @IG_Rewa @kptripathibjp @RewaCollector pic.twitter.com/kmVHScb2Nq
— Rewa News Media (@rewanewsmedia) August 22, 2023
सोशल मीडिया पर तत्कालीन त्योंथर बीआरसीसी के पिटाई का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी के साले का लड़का बताया जा रहा है। @BJP4MP @ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh @drnarottammisra @IG_Rewa @kptripathibjp @RewaCollector pic.twitter.com/kmVHScb2Nq
— Rewa News Media (@rewanewsmedia) August 22, 2023
बीआरसीसी रहे विनोद पांडेय ने बताया कि तीन महीने पहले बह बसहट स्कूल के औंचक निरीक्षक करने के बाद दूसरे दिन स्कूल से घर जा रहे थें। इसी बीच रास्ते में भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी के साले राजेन्द्र पांडेय के पुत्र रत्न पांडेय व पीयूष पांडेय ने मिलकर लाटियों से पीटा। इतना नहीं उन्होंने मारपीट का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । इस मामले की रिपोर्ट में चाकघाट थाने दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं है। इसके बाद वह अपनी परिवार की सुरक्षा को देखते हुए वह चुप बैठ गया है। इसके बाद विधायक ने सत्ता के दबाव मे ंउन्हें बीआरसी पद से हटा दिया गया है। विनोद पांडेय ने बताया कि इस घटना का सोशल मीडिया में वीडियों वायरल होने के बाद अब वह हायर सेकेंडरी पर स्कूल व छा़त्रों के सामने उन्हें शर्मशार हो पड़ता है । उन्होंने बताया कि विधायक के रिश्तेदार अक्सर इस तरह की मारपीट अन्य लोगों से करते है लेकिन मामले पुलिस में दर्ज नहीं होते है। एक शिक्षक के साथ सड़क पर खुले आम इस तरह मारपीट की घटना के बाद परिवार के लोग डर के साए में जी रहे हैं।
विधायक ने भी तहसीलदार से की थी गली गलौच
भाजपा के त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी इसके पहले उस समय चर्चा में आए है जब उन्होंने एक तहसीलदार को गली गलौच की थी, इसका आडियों में सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद विधायक की शिकायत में सरकार ने तहसीलदार को हटा दिया गया ।