REWA : एक बार फिर सुर्खियों में BJP सांसद; भाईचारे की मिसाल कायम कर 50 मुस्लिम बहनों से बंधवाई राखी, वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल

REWA NEWS : रीवा लोकसभा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में है। उन्होंने रक्षाबंधन के दिन सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की। बुधवार की शाम सांसद शहर के घोघर मोहल्ले में पहुंचे। वे सीधे बीजेपी नेता जुगनू खान के घर गए। कुछ देर बाद मोहल्ले की 50 मुस्लिम बहनें सांसद को राखी बांधने आ गई। बहनों का प्यार देख सांसद खुद को नहीं रोक पाए। वे बारी-बारी से सभी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया।
इसके बाद पैर छूकर आशीर्वाद लिया है। सांसद ने बकायदा बहनों को गिफ्ट भी दिया है। 30 अगस्त को सांसद के सादगी का वीडियो देख हर कोई कायल हो गया है। दूसरे दिन रीवा सांसद द्वारा राखी बंधवाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई मोदी के सांसद की तारीफों के पुल बांध रहा है। हर आदमी की जुबान में एक ही शब्द है। अगर पूरा भारत देश इस तरह हो जाए तो मजहब के नाम पर विवाद ही होने बंद हो जाए।
मिठाई खाई, तोहफे दिए
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि बहन व भाई केअटूट प्रेम व रिश्तों को मजबूत बनाने वाला त्यौहार रक्षाबंधन विंध्य क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जाता है। राखी के मौके पर हिन्दूओं के घर में चहल-पहल रहती है। वहीं मुस्लिम बहनों को भी यह पर्व काफी भाता है। त्योहार के दिन सांसद को बस्ती में देख 50 से अधिक मुस्लिम महिलाएं राखी लेकर आ गई। बहनों ने क्रमश: माथे पर तिलक सांसद के कलाई में राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उन्हे आशीर्वाद दिया।
सुर्खियों वाले सांसद
बता दें कि सरपंच से सांसद बने जनार्दन मिश्रा अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। वह 2014 में पहली बार निर्वाचित होकर संसद पहुंचे। उनकी सादगी के कारण दोबारा लोकसभा चुनाव 2019 में टिकट मिला। तब भी वह निर्वाचित हुए। वह दो-चार महीने में कुछ ऐसा कर जाते है कि मीडिया की सुर्खियों में छा जाते है। टॉयलेट साफ करना, बैठक में मेज साफ करना, सरपंचों को 15 लाख तक के भ्रष्टाचार की छूट देने के वीडिया चर्चा में रहे है।
