REWA : रतहरा नहर में डूबे युवक की लाश बरामद : बुधवार सुबह SDRF की टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन कर पाई सफलता
Updated: Mar 14, 2024, 00:03 IST

REWA NEWS : रीवा के समान थाना अंतर्गत रतहरा नहर में डूबे युवक की लाश आज बरामद कर ली गई है। मंगलवार शाम प्रणामी मंदिर के पास घूमने निकला युवक शौच के लिए नहर किनारे गया। लेकिन पैर फिसलने की वजह से नहर में ही डूब गया।
जिसकी सूचना देर रात एसडीआरएफ टीम को दी गई। बुधवार सुबह होते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। टीम ने आधे घंटे के भीतर ही शव को बरामद कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मृतक की पहचान रावेन्द्र शुक्ला पिता यदुनाथ शुक्ला उम्र 27 वर्ष के रूप में की गई है। जो कि रीवा के धखरा ग्राम का रहने वाला था।