REWA : होली के दिन बड़ी पुल के पास युवक की मिली लाश, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

 
fbfb

REWA NEWS : सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बाबा घाट के पास सोमवार को एक युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया है।

जानकारी के अनुसार युवक सिक्किम का रहने वाला है। जो कई वर्षों से साईं मंदिर के आगे मोमोज की दुकान में करता था। प्रथम दृष्टया युवक की मौत अधिक नशे की वजह से बताई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जयरास तिवारी ने बताया कि मृतक युवक का नाम इंद्र बहादुर प्रधान है। जो मेरी दुकान में पिछले 10 सालों से काम कर रहा है। पिछले तीन दिनों से युवक छुट्टी पर था। त्योहार के चलते अपनी पेमेंट भी उसने तीन दिनों पहले ही ले ली थी। उसे शराब पीने की लत थी। पिछले कई दिनों से वो लगातार पार्टी मना रहा था। हमें आज सुबह जानकारी मिली की उसकी लाश बड़ी पुल के पास पड़ी हुई है।

Related Topics

Latest News