Rewa Breaking : फिर देर रात गोली की वारदात से दहला रीवा, दोस्त ने दोस्त को ही मारी गोली, हॉस्पिटल में बॉडी छोड़कर मौके से फरार; नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश जारी

 
FBVB

Rewa : शहर के अमहिया मोहल्ले में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात हुई वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

मौत के बाद आरोपितों ने पर्दा डालने की भरपूर कोशिश की
पुलिस ने बताया है कि आधा दर्जन से ज्यादा दोस्त एकत्र हुए। इसके बाद सभी मित्र ठेले में फुल्की खाकर घर चले गए। वहां 6 से 8 दोस्त सुमित सिंह परिहार के मकान में गप्पे लगा रहा थे। इसी बीच एक दोस्त ने पेट में सटाकर कट्टे से फायर कर दिया। मौत के बाद आरोपितों नेे पर्दा डालने की भरपूर कोशिश की।

रीवा हॉस्पिटल के चिकित्सकों का बाडी लेने से इंकार
सबसे पहले रीवा हॉस्पिटल लेकर गए। वहां के चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर बॉडी लेने से इंकार कर दिया। साथ ही कहा कि संजय गांधी अस्पताल लेकर जाओ। डरे सहमे दोस्त निजी वाहन से मृतक को लेकर एसजीएमएच आए। यहां ओपीडी में पर्चा बनवाने का नाटक किया। इसके बाद लाश छोड़कर भाग गए। इसी बीच हत्या की सूचना अमहिया पुलिस को मिली ।

आधी रात को हुई वारदात
अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर का कहना है कि सोमवार की रात 11 बजे के आसपास एक घर में फायर हुआ। जहां साहिल मिश्रा निवासी अमहिया की मौत हो गई है। गोली मारकर हत्या की सूचना रात 12 बजे के बाद पुलिस अधिकारियों को मिली है। ऐसे में सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी और डीएसपी अजाक उमेश प्रजापति सहित शहरी थानों का पुलिस बल अस्पताल पहुंचा है।

रातभर चली घेराबंदी
आधी रात दोस्तों के द्वारा दोस्त की हत्या की जानकारी मिलते ही एसपी विवेक सिंह ने शहरभर में नाकेबंदी कराई है। आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। अमहिया पुलिस ने संदेही सत्यम मिश्रा को उठाया है। पूछताछ में अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है।

Related Topics

Latest News