REWA : ग्रामीणों के जीवन में परिवर्तन लाना विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य : पूर्व मंत्री एवं विधायक ने पेयजल आपूर्ति के लिये 262 करोड़ स्वीकृत

 
image

REWA NEWS : पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज वार्ड क्रमांक 16 में स्थित नये बस स्टैण्ड में विकास यात्रा का शुभारंभ कर कहा कि नगर पलिक निगम द्वारा विगत 20 वर्षों में एक हजार करोड़ रूपये के विकास के काम कराये गये है। नगरीय क्षेत्र में खारे पानी की समस्या से निजात दिलाने और मीठे पानी की आपूर्ति हर घर में करने के लिये पांच चरणों में 262 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये है। पेयजल के टंकी निर्माण, फिल्टर प्लांट तैयार करने के लिये 158 रूपये स्वीकृत हुये है। उपरोक्त राशि से 93 एमएलटी पानी फिल्टर किया जायेगा 250 किलो मीटर पाइप लाइन बिछाई जायेगी 10 पानी की टंकी निर्मित की जायेगी। आगामी 30 वर्षों के लिये मीठे पानी की आपूर्ति करने के लिये प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि मीठे पानी की आपूर्ति के लिये नगर पालिक निगम को पहले चरण में 14 करोड़, दूसरे चरण में 25 करोड़, तीसरे चरण में 30 करोड़ चौथे चरण में 35 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये थे।                

पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री शुक्ल ने 5.92 लाख रूपये लागत की श्री सूरज ताम्रकार के घर से एनएन-7 मिश्र पेट्रोल पंप तक आरसीसी सड़क एवं नाली निर्माण का भूमिपूजन किया तथा 27.85 लाख रूपये लागत की आरसीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। नगर पालिक निगम द्वारा एक करोड़ 53 लाख 2 हजार रूपये लागत की आरसीसी सड़कों एवं नाली का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।                

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास, सामाजिक सारोकार के कार्य तथा ग्रामीणों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन करना ही विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। रीवा जिला मुख्यालय को प्रमुख ग्रामों से जोड़ने के लिये 50 करोड़ रूपये लागत से सड़कों का जाल बिछाया गया। नये बस स्टैण्ड के पास 50 करोड़ रूपये की लागत से फ्लाई ओवर का निर्माण कराया गया रतहरा से चोरहटा तक 100 करोड़ रूपये की लागत से फोरलेन का निर्माण कराया गया। ढ़ेकहा में 175 करोड़ रूपये की लागत से फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य स्वीकृत हो गया है। पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि धरणाधिकार योजना के तहत भूमिहीनों को पट्टा वितरित किया जायेगा। स्कीम नंबर 6 में जमीन का नोटिफिकेशन समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 1.50 करोड़ रूपये की लागत से धन्वतरी तालाब का कायाकल्प होगा। 50 लाख रूपये की लागत से कुबेर तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य होगा।                

उन्होंने कहा कि सिविल लाइन में पुराने मकानों को गिराकर 10 एकड़ क्षेत्र में पार्क निर्मित किया जायेगा। उन्होंने पेंशन योजना के अन्तर्गत रामखेलावन सेन, ऊषा सिंह, सुधाकर शुक्ला, राधा सिंह को पेंशन के चेक, संबल 02 योजना के तहत अंकिता सिंह, राधा सिंह, पूजा सिंह, हसन खान, श्यामा सिंह, रामलाल वर्मा को हितलाभ वितरित किया। उन्होंने साधना सेन, नीलम पटेल, आरती मिश्रा, सरोज सजक, मंजू शुक्ला को खाद्यान्न पर्ची वितरित की। मुस्तफा खान एवं रेखा कुशवाहा को बीपीएल कार्ड वितरित किया। स्वसहायता को बैंक लिंकेज योजना के तहत कर्म आजीविका स्वसहायता समूह को 50 हजार रूपये तथा शिक्षा आजीविका स्वसहायता समूह को एक लाख रूपये का बैंक लिंकेज दिया। स्वनिधि योजना के अन्तर्गत चन्द्रकला साहू, मोहमद आसिक रजा को 50-50 हजार रूपये एवं अरूण प्रसाद रजक, हरिचरण, रंगीता तथा सुनीता गुप्ता को 10-10 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किया।                

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, पार्षद संजय सिंह, वीरेन्द्र सिंह पटेल, गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, शीवेन्द्र सिंह पटेल, मुनिराज पटेल, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, उपयंत्री मनोज सिंह, राजगोपाल चारी मिश्र, ज्योति सिंह, पूजा सिंह, अनिल श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Topics

Latest News