REWA : ट्रांसपोर्ट नगर में अंबे ट्रैवल्स के बस खलासी की हत्या; 6 आरोपी गिरफ्तार

REWA CRIME NEWS : रीवा शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर (transport nagar rewa) में खलासी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह लाश देख पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की। इसके बाद फॉरेंसिक टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और साइबर सेल (Forensic Team, Finger Print Expert and Cyber Cell)बुलाया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस के अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। संदिग्ध केस मानते हुए लाश को संजय गांधी अस्पताल (sanjay gandhi hospital) भेजवाया है। वहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। अब पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
मृतक सतना जिले का
सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्र नाथ शर्मा (Police Station Inspector Hitendra Nath Sharma) ने बताया कि मृतक अशोक दाहिया पुत्र दद्दी दाहिया 28 वर्ष निवासी पोंडी गांव थाना कोठी जिला सतना का रहने वाला है। सूत्रों का कहना है कि अशोक दाहिया पोंडी के पूर्व सरपंच का भाई है। वह खुद अम्बे ट्रेवल्स में खलासी का कार्य कर जीवन यापन करता है।
रात में खाना खाने के बाद बस में सोया था
चर्चा है कि रात में खाना खाने के बाद खलासी बस में सो गया था। पर सुबह मैदान में पड़े देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी मौके पर पहुंची है। परिजनों ने पुलिस के सामने लाश देखकर हत्या की आशंका जाहिर की है। स्पष्ट रूप से कहा है कि यह मर्डर है। क्योंकि शरीर में गहरे जख्म है।
