REWA : मनगवां विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बदलना बीजेपी को पड़ सकता है महंगा
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। 2023 के विधानसभा चुनाव की चुनावी विसात बिछ चुकी है। मोहरे भी लगभग फाइनल हो चुके हैं किंतु जिन मोहरों को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है कहीं वे ही पार्टी के लिए भस्मासुर ना साबित हो जाए। अगर बात की जाए मनगवां विधानसभा क्षेत्र की तो वहां से भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्तमान विधायक पंचूलाल प्रजापति का टिकट काटकर कई बार दल बदल कर चुके नरेन्द्र प्रजापति को प्रत्याशी बनाया गया है।
वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा पिछली बार पंचुलाल प्रजापति से लगभग 19000 वोटों से हारने वाली बबीता साकेत को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। लेकिन कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा है। बात की जाए वर्तमान विधायक पंचूलाल प्रजापति की तो उनकी टिकट कटने से कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है।
उन्होंने ने भी अपनी पत्नी पन्ना बाई के नाम से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एवं भाजपा प्रत्याशी के रूप में इस आस में नामांकन दाखिल किया है की अंतिम समय में पार्टी द्वारा वर्तमान प्रत्याशी का टिकट काटकर उनकी पत्नी को उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए किंतु अगर ऐसा होता है तो भारतीय जनता पार्टी में बगावत तय हैं जिसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ सकता है।
भारतीय जनता पार्टी के केंद्र के दो नंबर के नेता अमित शाह आज रीवा दौरे पर हैं इस दौरान भाजपा नेता पंचूलाल प्रजापति उनसे मुलाकात कर मनगवां इलाके की जमीनी हकीकत से अवगत करा सकते हैं अगर पांचूलाल प्रजापति अमित शाह को अपनी जीत का भरोसा दिलाने में कामयाब हो जाएंगे तो यह तय है कि मनगवां से पंचूलाल प्रजापति या फिर उनकी पत्नी को टिकट मिल सकता है .अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस प्रत्याशी बबीता सकेत की हार लगभग तय हो जाएगी .