REWA : मिनरवा हॉस्पिटल में बच्चे की ईलाज के दौरान मौत, डॉक्टरों पर गलत ईलाज करने का लगा आरोप : हॉस्पिटल में जमकर हड़कंप

डॉक्टरों पर लगा लापरवाही पूर्वक उपचार करने का आरोप
MP/REWA NEWS : रीवा जिले के पुराना बस स्टैंड स्थित मिनरवा हॉस्पिटल (Minerva Hospital) में एक बच्चे की ईलाज के दौरान मौत हो गई । वही बच्चे कि मौत को लेकर हड़कंप सा मच गया। वही परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत ईलाज के दौरान मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक बता दें की छिजवार रोड़ गुडहर के निवासी शिवम मिश्रा के पुत्र को बुखार हुआ था जिसको लेकर के शिवम मिश्रा ने अपने बच्चे को ईलाज के लिए मिनरवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां पर आज ईलाज के दौरान मौत हो गई वही परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत ईलाज के दौरान मौत हो गई।
वही मृतक परिजनों का कहना मिनरवा हॉस्पिटल में आए दिन ऐसी लापरवाही की जाती है अस्पताल जब से खुला है तब से विवादों में हमेशा घिरा रहता है पहले तो यह मेरे अस्पताल पेट्रोलियम पम्प से सटा हुआ है कभी भी यदि कोई अनहोनी होती है।
रीवा के मिनेरवा हॉस्पिटल में डॉक्टर गौरव त्रिपाठी के द्वारा गलत उपचार करने का परिजनों ने लगाया आरोप, कहां इस हॉस्पिटल में सिर्फ मरीजों से पैसे आठे जाते हैं। देखिए पूरा वीडियो pic.twitter.com/3RvUuPiG94
— Rewa News Media (@rewanewsmedia) March 12, 2023
तो पूरा अस्पताल परिसर आग के शोले में बदल सकता है और तो और इस अस्पताल परिसर के पास कोई पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है सिर्फ अस्पताल परिसर के लोग मोटी कमाई के चक्कर में सदैव पड़े रहते हैं इनके गुर्गे पूरे रीवा शहर में घूमते रहते हैं और मरीजों को गलत सलाह देकर के मिनरवा अस्पताल में भेजते है.