REWA : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने 14 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर : देखें नाम

 
SFDGDB

रीवा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने 31 अक्टूबर को 14 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया हैं। यहां विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर ने सख्त एक्शन लिया है। बताया गया कि निवार्चन आयोग के निर्देश पर आमजनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एक-एक साल के लिए 15 अपराधियों को रीवा जिले की सीमा से बाहर किया है।

ये आरोपी आए दिन मारपीट, गुण्डागर्दी, गाली गलौज और अवैध शस्त्रों के उपयोग के चलते पुलिस के निशाने में रहे है। पुलिस की समझाइश के बाद भी आरोपियों के कृत्यों में सुधार नहीं हो रहा था। बीते दिनों कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रतिभा पाल के पास एसपी विवेक सिंह ने प्रतिवेदन तैयार कर भेजा था। जिसको आधार बनाते हुए मंगलवार की शाम जिला बदर की कार्यवाही की गई है।

इनको किया जिले से बाहर
जिला दण्डाधिकारी ने रजनीश विश्कर्मा उर्फ जग्गा निवासी लक्ष्मणबाग थाना बिछिया, संदीप पटेल निवासी लक्ष्मणपुर थाना बिछिया, अभिषेक उर्फ प्रीतम कोल निवासी ललपा थाना बिछिया, बेटू उर्फ राजकरण सिंह निवासी तेंदुन थाना बैकुण्ठपुर, सूरज साकेत उर्फ नक्का निवासी नौबस्ता थाना चोरहटा, शैलेष साकेत निवासी महिया थाना रायपुर कर्चुलियान, तौहीद निवासी रायपुर कर्चुलिया एवं पुष्पेन्द्र पटेल निवासी गोरगांव थाना रायपुर कर्चुलियान का नाम शामिल है।

इसी प्रकार सुरेश साकेत निवासी महाजन टोला थाना बिछिया, चुन्नू प्रजापति उर्फ दुर्गेश निवासी कोरियान मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली, अमन मिश्रा निवासी समान बांध गुलाब नगर थाना समान, दिवाकर सिंह निवासी सूती थाना जनेह, दीपेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ अन्नू निवासी व्यौहरा थाना रायपुर कर्चुलियान एवं शुभम पाण्डेय निवासी पटना थाना रायपुर कर्चुलियान को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिला बदर किया गया है।

Related Topics

Latest News