Rewa Collector Pratibha Pal ने रेडक्रॉस सोसायटी को दी नई सौगात,आगामी माह से ब्लड बैंक सेपरेशन यूनिट और डायलिसिस सेंटर की होगी स्थापना

 
fgf

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (collector pratibha pal) ने रेडक्रॉस सोसायटी को नई सौगात दी है। यहां आगामी माह से ब्लड बैंक सेपरेशन यूनिट और डायलिसिस सेंटर (Blood Bank Separation Unit & Dialysis Center) की स्थापना होगी। जिससे बड़े व बुजूर्गों को आसानी से इलाज मिलेगा। रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी पथ झिरिया स्थित रेडक्रॉस भवन (Red Cross Bhavan, Ladli Laxmi Path, Jhiria) बन गया है।

द्वितीय तल पर नवनिर्मित बिल्डिंग में ब्लड बैंक एवं ब्लड सेपरेशन यूनिट का संचालन प्रारंभ होगा। इसी भवन में डायलिसिस सेंटर भी संचालित किया जायेगा। यह विंध्य के लिए एक बड़ी सौगात होगी। इसकी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण हो गई हैं। जल्द ही यह महत्वपूर्ण सेवा जिले के लोगों को रेडक्रॉस द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

ये गतिविधियां अभी संचालित हो रही है
रीवा रेडक्रॉस सोसायटी (Rewa Red Cross Society) द्वारा पहले से ही जनहित व सेवा कार्य संचालित किये जा रहे हैं। दिव्यांगजन कल्याण, वरिष्ठजन सेवा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण जागरूकता, स्कूली बच्चों एवं बालकों से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम, किशोर एवं युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम, आपदा सहायता एवं प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण गतिविधियां संचालित हाे चुकी है।

निरंतर लग रहे शिविर
कलेक्टर के निर्देशन में दिव्यांगजन कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सहायक उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन, दिव्यांग बोर्ड की बैठकों का आयोजन, मानसिक दिव्यांग हेतु राष्ट्रीय न्यास की जिला इकाई, निरामया बीमा, लीगल गार्जियनसिप जारी करने संबंधी कार्य, दिव्यांगजन की करेक्टिव सर्जरी, फिजियोथेरेपी आदि कार्य रेडक्रास सोसायटी द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं।

वरिष्ठजन को मिलने वाली सुविधाएं
संस्था द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का संचालन रेडक्रॉस भवन में किया जा रहा है। वरिष्ठजन सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के शहरी क्षेत्र में वृद्धाश्रम का संचालन, वरिष्ठजन हेतु डे-केयर सेंटर का संचालन, वरिष्ठजन हेतु लाईब्रोरी का संचालन, वरिष्ठजन हेतु फिजियोथेरेपी सेंटर का संचालन एवं वरिष्ठजन के स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का सतत आयोजन भी रेडक्रास द्वारा किया जाता है।

रक्तदान व एम्बुलेंस का हो रहा संचालन
स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जिला स्वास्थ्य विभाग और श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा के सहयोग से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, एम्बुलेंस सेवाओं का संचालन, रक्तदान कार्यक्रमों का आयोजन रेडक्रास सोसायटी द्वारा किया जाता है। गरीब व असहाय लोगों को जब कहीं मदद नहीं मिलती तो रेडक्रास सोसायटी द्वारा कलेक्ट्रर मदद करते है।

Related Topics

Latest News