REWA NEWS : कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लगाई धारा 144, आदर्श आचरण संहिता लागू

 
IMAGE

REWA NEWS : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल (Collector and District Election Officer Pratibha Pal) ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों (three-tier panchayats) के उप निर्वाचन वर्ष 2023 पूर्वाद्ध एक 18 मई को निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही विकासखण्ड रीवा, सिरमौर, जवा, त्योंथर एवं हनुमना (Rewa, Sirmaur, Jawa, Tyonthar and Hanumana) में 23 मई को प्रात: 10.30 बजे से नामनिर्देशन पत्र भरना प्रारंभ हो गया है। मतदान 13 जून को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।

आदर्श आचरण संहिता लागू
कलेक्टर ने बताया कि जनपद पंचायत रीवा के पुरैनी-379 (वार्ड क्रमांक-13), कुल्लू (वार्ड क्रमांक-7) जोकिहा (वार्ड क्रमांक-7) पंच पद के लिए निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत सिरमौर के बरौ (वार्ड क्रमांक-16) रंगौली (वार्ड क्रमांक-13) पथरी (वार्ड क्रमांक-9) पंच पद, जनपद पंचायत जवा के चांदी (वार्ड क्रमांक-11), शिवपुर (वार्ड क्रमांक- 10) पंच एवं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में त्योंथर के बुदामा (वार्ड क्रमांक-3) पंच पद एवं जनपद पंचायत हनुमना के बिझौली शुक्लान (वार्ड क्रमांक-16), दामोदर गढ़ (वार्ड क्रमांक-16) पंच पद के लिए निर्वाचन संपन्न होना है। इन्हीं क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी रहेगी।

बता दें की प्रतिबंधित स्थानों से जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। जुलूस के कारण यातायात में कोई रूकावट या बाधा उत्पन्न न हो। जुलूस सड़क के बायीं ओर निकालना होगा और पुलिस के निर्देशों का पालन करना होगा। जुलूस में अवांछनीय तत्वों को शामिल नहीं किया जा सकेंगा। राजनैतिक दलों और नेताओं के पुतले सार्वजनिक स्थानों पर जलाने की मनाही होगी। अभ्यर्थी को आर्दश आचरण संहिता का पालन करना अनिवार्य होगा।

Related Topics

Latest News