REWA : एक्शन में कलेक्टर प्रतिभा पाल : कानून-व्यवस्था बनाए रखने 8 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर, देखें नाम

 
XCGGB

REWA NEWS : रीवा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने 8 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश दिए हैं। बताया गया कि विधानसभा चुनाव के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर ने सख्ती दिखाई है। यह कार्यवाही आमजनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। कलेक्टर ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 ख के तहत जिला बदर के आदेश दिए हैं।

इन 4 जिलों की सीमाओं के बाहर रहना होगा
रीवा कलेक्टर ने एसपी विवेक सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है। कहा है कि 8 आदतन अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए रीवा जिले की राजस्व सीमा सहित मऊगंज, सिंगरौली, सीधी और सतना जिले की सीमाओं से बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं। सक्षम अधिकारी के आदेश के बाद ही ये रीवा जिले की सीमाओं में प्रवेश कर सकेंगे।

इनको किया जिला बदर
- मोनू उर्फ ज्ञानेन्द्र सिंह पुत्र अरूणेन्द्र सिंह 36 वर्ष निवासी पीटीएस चौराहा
- मन्नू उर्फ मन्नूलाल प्रजापति पुत्र लहामन प्रजापति 22 वर्ष निवासी अमरैया टोला निपनिया
- भानू उर्फ भानूदेव पाण्डेय पुत्र इन्द्रपाल पाण्डेय 25 वर्ष निवासी ग्राम गढ़वा
- कैलाश उर्फ बाबा बंसल पुत्र मिठाईलाल बंसल 22 वर्ष निवासी निपनिया
- दिलीप साकेत पुत्र सुखलाल साकेत 28 वर्ष निवासी ग्राम छिजवार
- अनूप कुशवाहा पुत्र शिवबालक कुशवाहा 23 वर्ष निवासी ग्राम बैजनाथ
- अजय पाण्डेय पुत्र बिहारीलाल पाण्डेय 22 वर्ष निवासी ग्राम छिवला वर्तमान निवास द्वारिका नगर
- दीप कमल उर्फ कंचू चतुर्वेदी पुत्र यज्ञनारायण चतुर्वेदी 27 वर्ष निवासी ग्राम समुआर वर्तमान निवास समान

Related Topics

Latest News