REWA : कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर कपिध्वज सिंह को मिल रहा है क्षेत्र में भारी जन समर्थन

 
DTHH
स्थानीय बनाम बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा पकड़ रहा जोर

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। जैसे-जैसे चुनाव की तिथियां नजदीक आती जा रही हैं भाजपा कांग्रेस एवं अन्य दलों के प्रत्याशी जनता से समर्थन मांगने के लिए अपने क्षेत्र में सुबह से ही सक्रिय हो जाते हैं और देर रात तक मतदाताओं को रिझाने में सभी दल के प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। बात अगर गुढ़ विधानसभा की करी जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी कपिध्वज सिंह भी मतदाताओं को रिझाने के लिए जी-जान से जुड़ चुके हैं और आम जनता का भी उन्हें भारी जन समर्थन भी मिल रहा है। गूढ़ क्षेत्र में इन दिनों स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। जिस प्रकार का जन समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को गुढ़ क्षेत्र में इस बार मिल रहा है उसे देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है की इस बार कांग्रेस प्रत्याशी की ही जीत तैय है।

FGGH

चुनावी जनसंपर्क का दौरा जारी
चुनावी जनसंपर्क में कुंवर कपिध्वज सिंह (भइया साहब) गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के भुसुडी समेत दर्जनों गांव का भ्रमण करने पहुंचे जहां आयोजित आमसभा में सम्मिलित हुए और कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को अवगत कराते हुए कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। इसके बाद श्री सिंह जोकिहा पहुंचे, जहां उप सरपंच धन्नू मिश्रा के यहां पहुंच कर सामान्य मुलाकात की, इसके बाद महिया में ही जगदीश पाण्डेय के यहां पहुंचे और कांग्रेस के पक्ष में जन समर्थन जुटाया तथा महिया में प्रमोद द्विवेदी के यहां आयोजित आमसभा में सम्मिलित हुए एवं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का उत्साह यह बता रहा है, कि इस बार कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से प्रदेश व क्षेत्र में चुनाव जीत सकती है, यहां से श्री सिंह दूवी पहुचें जहां बृजेश मुन्ना शुक्ला के यहां सामान्य मुलाकात की, तत्पश्चात दूवी गांव में वाल्मीकि कुशवाहा के यहां आयोजित आमसभा में सम्मिलित हुए।

FDGHFH

यह भी पढ़े : रूठे कौशलेश को मनाने पहुंचे राजेंद्र,जानिए क्यों?

वही कुंवर कपिध्वज सिंह गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के गढवा पहुँचे जहां आयोजित सार्वजनिक आमसभा में सम्मिलित हुए एवं सभा को संबोधित किया। इसके बाद वे गढवा पहुँचे गढवा में भी आयोजित चुनावी आमसभा में सम्मिलित हुए तथा क्षेत्रीय जनों से सप्रेम भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां से सीधे डीही पहुँचे और डीही में आमसभा को संबोधित किया तत्पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी बिहारिया पहुँचे और बिहारिया में भी आमसभा को संबोधित किया। इसके बाद श्री सिंह पड़रिया पहुँचे और विष्णु प्रताप सिंह के यहां सार्वजनिक बैठक में सम्मिलित हुए, यहां के बाद श्री कृष्णधर द्विवेदी के यहां सार्वजनिक बैठक संपन्न हुई, इस बैठक के बाद नैकिन पहुँचे जहाँ देवी मंदिर प्रांगण नैकिन में सार्वजनिक बैठक हुई।  यहां से भइया साहब शिपुरवा 603 पहुँचे जहाँ शिवमंदिर प्रांगण में सार्वजनिक बैठक में सम्मलित हुए। वंहा उपस्थित क्षेत्रीय जनों से सप्रेम भेंट कर उनका स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त किया।

DFGHJ

Related Topics

Latest News