REWA : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के रीवा दौरे पर विशाल समुदाय के बीच बोले अभय,सेमरिया में हर बूथ पर जीतेगी कांग्रेस

 
VBCVB

REWA NEWS : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के रीवा दौरे के अवसर पर सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अभय मिश्रा ने विशाल समुदाय के बीच कहा कि मध्य प्रदेश में जहां कांग्रेस की सरकार आ रही है वहीं दूसरी ओर आगामी 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के दौरान हमारे विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी और 60 फ़ीसदी से ज्यादा बूथ में 70% तक मतदान कांग्रेस के पक्ष में जनता करने जा रही है।

DFHBCGH

श्री मिश्रा ने कहा कि भय , आतंक भ्रष्टाचार से जूझ रही सेमरिया क्षेत्र की जनता ने परिवर्तन का जो ऐतिहासिक संकल्प लिया है उसका परिणाम 3 दिसंबर को देखने को मिलेगा। भ्रष्टाचार की तो यहां पर हद ही हो गई है, काम ₹1 का नहीं हुआ केवल भूमि पूजन करते हैं। भाजपा के लोग और फिर बाद में बताते हैं कि हमने 1600 करोड़ का काम करा दिया है। जनता अभी से जवाब देने लगी है जब काम नहीं तो वोट नहीं, तो नाराज होकर विधायक जी सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में लोगों से ऊल जलूल बात करते हैं।

GFGH

वहीं खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में लोग प्रियंका जी की बातें सुनने के लिए आए हैं, साथ ही उन्हें यह संकल्प भी लेकर जाना होगा कि इस बार पूरे जिले में 50 फ़ीसदी कमीशन के चक्कर में भ्रष्टाचार करने वाली भाजपा सरकार को जड़ मूल समेत खत्म करना है। कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी,  पूर्व विधायक, वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Related Topics

Latest News