Rewa News : रीवा में ऑटो चालक के ऊपर चाकू से हमला, पांच बदमाशों ने नीम चौराहे में दिया वारदात को अंजाम

 
image

REWA NEWS: शहर के नीम चौराहे में मंगलवार को 5 की संख्या में बदमाशों ने ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना उस वक्त की है जब ऑटो चालक सवारी लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। ऑटो चालक राघवेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मैं उमरी सिरमौर का रहने वाला हूं। आज शाम जब मैं सवारी लेकर जा रहा था उसी समय नीम चौराहे में बदमाशों ने मुझे रोक लिया।

वे मुझसे बोलने लगे कि तुमने मेरी बहन का वीडियो बनाया है। मैं उन्हें नहीं जानता था, तो मैंने मना किया। मैंने कहा कि मैंने कोई वीडियो नहीं बनाया है। इतने में वे झपट कर मेरा मोबाइल छीनने लगे। वे मोबाइल छीनकर कहीं भाग न जाए इसलिए मैंने अपना बचाव किया। जिसके बाद उन्होंने मेरी गर्दन पर चाकू चला दिया। मैं कुछ समझ पाता इसके पहले ही उन्होंने मुझे खूब पीटा। पीड़ित राघवेंद्र विश्वकर्मा ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जहां हमला करने वाले युवकों का पता लगाया जा रहा है।

Related Topics

Latest News