REWA : शनि जन्मोत्सव मनाने उमड़ी भक्तों की भीड़,बिछिया में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

 
IMAGE

REWA NEWS : न्याय के देवता कर्म के फलदाता शनिदेव के जन्मोत्सव के मौके पर शनि मंदिर बिछिया में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने लिया शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।जिले के बिछिया में स्थित प्रख्यात शनि मंदिर में शनि भगवान का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह शनि मंदिर रीवा के प्रमुख पवित्र स्थानों में से एक है। शनि जन्मोत्सव में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भगवान शनि की पूजा - अर्चना की एवं उनके जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया। भक्तों ने भगवान शनि चालीसा व विशेष भजनों के साथ ही उत्सव का आनंद लिया। इसके अलावा आरती की स्थापना भी की गई जिसमें भक्तों ने उत्साह और आनंद के साथ दीप जलाए। शनि मंदिर में इस जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम के साथ मनाने का पारंपरिक तरीका है। हर वर्ष इस अवसर पर हजारों भक्त इस मंदिर में एकत्रित होते हैं और शनि भगवान के जन्मोत्सव को समर्पित करते हैं।

IMAGE

शनिदेव को न्याय का देवता एवं फलदाता के रूम में पूजा जाता है।कार्यक्रम के आयोजक शनि मंदिर के पुजारी डाॅ. प्रदोष राजन जी महराज ने सभी भक्तों को साधुवाद देते हुए कहा की भगवान शनिदेव की नियमित रूप से तेल और उपहारों के साथ पूजा की जाती है और शनि भक्त शनिदेव की कृपा एवं आशीर्वाद के लिए व्रत रखते हैं। शनि जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिदेव की अपार कृपा से यशोश्री परिवार व शनिभक्तों द्वारा शनि भगवान का शनि तेल अभिषेक पुष्प अभिषेक भस्म गुरु अभिषेक शनि मंत्रउच्चारण की पूर्ण प्रक्रिया के पश्चात भूमि अभिषेक गण पूजन के व नवग्रह पूजन शोडश पूजन चोषढ़ योगिनी पूजन क्षेत्रपाल शनि पूजन भूमि निर्माण शनि स्थान ग्रहण पश्चात आरती पताका अस्व पूजन एवं संगीत ध्वनि में भंडारा प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीवा विधायक प्रतिनिधि राजीव तिवारी,गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह,सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह,चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा,बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक,विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी,प्रोफेसर कमलीशोर शुक्ला,गुढ़ विधायक प्रतिनिधि ढिल्लन सिंह,कैलाश मौर्य,युवा एकता परिषद के मार्गदर्शक नरेन्द्र द्विवेदी दादू,संरक्षक पंडित सचिन शर्मा सूर्या,प्रशांत राजन,डॉ. प्रमोद जैन,डॉ. मधु जैन,डॉ. एपी सिंह,राहुल मिश्रा,समाजसेवी परमजीत सिंह डंग,प्रकाश गुप्ता,पत्रकार रिषभ पाण्डेय,भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्रा,स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एके पाण्डेय,पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्रीकृष्णशरण शुक्ला,अनिल कुमार सिंह चौहान,शैलेंद्र वर्मा,बघेली कलाकार अविनाश तिवारी,अभिनेत्री अन्नपूर्णा द्विवेदी,उप निरीक्षक विजय सिंह,मूलचंद्र रांका मुंबई,अभिषेक सिंह समेत युवा एकता परिषद के युवा एवं हजारों शनिभक्त उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News