REWA : जूनियर डॉक्टरों की मांग हुई पूरी, जताया उपमुख्यमंत्री का आभार

 
fhh

रीवा। पिछले कई महीनों से जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन और प्रदेश सरकार के बीच विभिन्न मांगो को लेकर मतभेद की स्थिति निर्मित हुई। जिसकी वजह से जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल भी की किंतु सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई। किंतु जुड़ा की मांगे पूरी नहीं हुई।

इस बार भी जूनियर डॉक्टर आर पार की लड़ाई का मन बनाकर हड़ताल करने की तैयारी में थे। इस विषय को रीवा विधायक एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गंभीरता से लिया और जूनियर डॉक्टरों की पिछले कई दिनों से लंबित मांगों को मानकर उनका स्टाइपेंड बढ़ाने का फैसला किया जिससे जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल स्थगित कर दी और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से मिलकर मांगे पूरी हो जाने पर उनका आभार जाता है।

डिप्लोमा/पी.जी. प्रथम वर्ष का मासिक स्टायपेंड 69 हज़ार 115 रुपये से बढ़कर 72 हज़ार 633 रुपये, डिप्लोमा/पी.जी. द्वितीय वर्ष का मासिक स्टायपेंड 71 हज़ार 241 रुपये से 74 हज़ार 867 रुपये, सुपर स्पेशिलिटी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष तथा पी.जी. तृतीय वर्ष का मासिक स्टायपेंड 73 हज़ार 368 रुपये से 77 हज़ार 102 रुपये, इंटर्न का मासिक स्टायपेंड 12 हज़ार 760 रुपये से 13 हज़ार 409 रुपये, सीनियर रेसीडेंट का मासिक स्टायपेंड 80 हज़ार 811 रुपये से 84 हज़ार 924 रुपये और जूनियर रेसीडेंट का मासिक स्टायपेंड 56 हज़ार 355 रुपये से बढ़कर 59 हज़ार 223 रुपये की स्वीकृति विभाग द्वारा की गयी है। यह वृद्धि 1 अप्रैल 2023 से निर्धारित की गयी है।

Related Topics

Latest News