एक्शन में रीवा DEO : छात्रा ने प्राचार्य पीके द्विवेदी पर लगाया लापरवाही का आरोप, अनुशासनात्मक कार्यवाही के दिए निर्देश

 
asdffg

REWA NEWS : रीवा के जवा तहसील अंतर्गत शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सितलहा में विद्यालय के प्राचार्य पीके द्विवेदी पर आरोप लगे थे कि लापरवाही के चलते कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा आंचल सिंह परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गई और जिसके चलते वो परीक्षा नहीं दे पाई। छात्रा ने पूरे मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय आकर लिखित में भी की थी। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए थे। जहां जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे घटनाक्रम में प्रिंसिपल की लापरवाही सिध्द हुई है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रिंसिपल प्रदीप कुमार द्विवेदी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : MP के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के यह बने निज सचिव : देखें पूरी लिस्ट

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि लापरवाही की वजह से एक छात्रा के परीक्षा से वंचित होने की शिकायत मिली। जिसके बाद जांच रिपोर्ट में ये पाया गया कि छात्रा विद्यालय की नियमित विद्यार्थी है। जो त्रैमासिक, अर्द्धवासिक और जनवरी तक उपस्थित रही है। ऐसे में प्राचार्य की जिम्मेदारी होती है कि विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म के प्रति वे सचेत रहे। यदि विद्यार्थियों से कोई गड़बड़ी भी होती है तो उसकी पूर्ति करवाए। लेकिन प्राचार्य की लापरवाही की वजह से बच्ची का साल खराब हुआ। इसलिए ऐसे प्रिंसिपल के खिलाफ मैंने अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा है।

Related Topics

Latest News