REWA : जनता का साथ सेमरिया का विकास, कांग्रेस आते ही खत्म होगा भ्रष्टाचार : अभय मिश्रा

 
xcbvb

जनसंपर्क अभियान के दौरान तेजी से लोगों का दिखा कांग्रेस के प्रति जुड़ाव

रीवा। जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा और उनके समर्थकों का ताबड़तोड़ प्रचार अभियान तेजी से जारी है। एक ओर जहां उनके समर्थन में लोग कांग्रेस की सदस्यता लेने की होड़ लगी हुईं हैं वहीं दूसरी ओर जनसंपर्क अभियान के दौरान उमड़ने वाली भीड़  भी अलग ही कहानी बयां कर रही है।

vbvb

शनिवार की सुबह कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा के हाथों लगभग एक सैकड़ा लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली। यह सभी अपने-अपने इलाके में विशेष प्रभाव रखने वाले लोग थे जिसमें से सुनील साकेत , मोहन लाल दाहिया , पप्पू साकेत , तुलसीदास दाहिया , रवि सिंह , अमित साकेत , अभिराम पाण्डेय,अलोक गौतम,अनिल साकेत,अरुण शुक्ला आदि रहे। इन सभी का एक ही आरोप था कि भारतीय जनता पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है तथा उसके जन् प्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर दी है। लिहाजा इस दल में रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है।

bnbn

इसी क्रम में शनिवार को पार्टी प्रत्याशी अभय मिश्रा ने सेमरा , मकरवट, खड्डा , अमरा , हिनौता,  मऊ, बरवाह,  और सूकवार आदि गांव में जनसंपर्क के साथ लोगों से मुलाकात करते हुए कांग्रेस के पक्ष में समर्थन देने का आग्रह किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपने गांव में कांग्रेस प्रत्याशी का ऐतिहासिक स्वागत करती हुई संकल्प के साथ कहा कि इस बार यहां पर कांग्रेस को पर्याप्त समर्थन देने के लिए हम सब कटिबद्ध हैं।

vbnvn

जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने लोगों से कहा कि सबसे पहले तो पूरे क्षेत्र को वह भय मुक्त करने के साथ भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे ताकि गांव के विकास के लिए आने वाले पैसे का सदुपयोग गांव के विकास में ही हो सके।

  bnbn

इन्होंने इस दौरान उपस्थित जन समुदाय के बीच कहां कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो भ्रष्टाचार को जड़ मूल समेत खत्म करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मेरा मानना यह है कि सरकार की ओर से विकास के लिए जारी होने वाली राशि का एक-एक पैसा विकास में ही खर्च होना चाहिए। अगर पिछले 5 साल में भी ऐसा ही हुआ होता तो यह क्षेत्र विकसित विधानसभा की श्रेणी में गिना जाता। मैंने यह संकल्प लिया है कि अगर आपका आशीर्वाद मिला तो सेमरिया विधानसभा क्षेत्र रीवा जिले ही नहीं , मध्य प्रदेश की उत्कृष्ट विकसित विधानसभा के रूप में गिनी जाएगी। इन्होंने इस दौरान कहा कि आप कांग्रेस का साथ दें और भय , आतंक , भ्रष्टाचार फैलाने वाले जनप्रतिनिधियों से मुक्ति पाए।

Related Topics

Latest News