REWA : 9 जून को CM के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूर्ण, 52 गांव बनेंगे पानीदार

 
image

रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र स्थित कोलगढ़ी गांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) कोल भवन की आधार शिला रखेंगे। 9 जून को CM के दौरे को लेकर रीवा जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। बताया गया कि कोलगढ़ी गांव में पुर्ननिर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। प्रस्तावित कोल भवन की आधार शिला रखी जाएगी।

साथ ही शिवराज सिंह चौहान द्वारा त्योंथर लिफ्ट एरिगेशन परियोजना (Tyonthar Lift Irrigation Project) का शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद त्योंथर का इलाका पानीदार हो जाएगा। सीधे तौर पर 52 गांव सिंचित होंगे। एक तरफ किसानों को मनमानी पानी मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ तराई अंचल में पेयजल संकट दूर होगा। गांव गांव व घर घर नल लगेंगे। कोई प्यासा नहीं रहेगा।

कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। त्योंथर के भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी (BJP MLA Shyamlal Dwivedi) खुद कार्यक्रम को हैंडल कर रहे हैं। वहीं शुक्रवार को कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह (Collector Pratibha Pal and SP Vivek Singh) ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। आयोजन को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण
कलेक्टर और एसपी ने मुख्यमंत्री के आगमन की व्यवस्थाओं काे लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही आला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिला प्रशासन के अफसरों ने हेलीपैड, मंच एवं आमसभा और कोलगढ़ी में भूमिपूजन के प्रस्तावित कार्यक्रम का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है।

कोलगढ़ी तक पहुंचने के मार्ग का भी भ्रमण
इसके बाद पार्किंग व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री के हेलीपैड से लेकर कोलगढ़ी तक पहुंचने वाले मार्ग का भ्रमण किया। एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम पीके पाण्डेय, एएसपी विवेक लाल सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News